
Celebrity Cricket League 2023: रायपुर . शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी, सोनू सूद, निरहुआ समेत कई फिल्मी सितारों ने मैदान में जमकर चौके-छक्के लगाए। सोनू सूद की बॉल पर निरहुआ ने चौका जड़ा। वहीं पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी दर्शकों की कमी रही। जबकि भीड़ बढ़ाने के लिए एंट्री फ्री कर दी गई थी। बावजूद स्टेडियम की कुर्सियां खाली रहीं। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दूसरे दिन दो मैच हुए। पहले मैच में तेलुगू वॉरियर्स ने केरला स्ट्रैकर्स मात देकर 64 रनों से जीत दर्ज की। दूसरे में पंजाब द शेर के खिलाफ भोजपुरी दबंग ने 25 रनों से जीत हासिल की।
अखिल ने खेली तूफानी पारी
पहला मैच केरला स्ट्रैकर्स और तेलगु वॉरियर्स के बीच खेला गया। केरला ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बैटिंग करने आई तेलुगू की टीम ने पहली पारी के 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। अखिल अक्किनेनी ने तूफानी पारी खेलते हुए 30 बॉल में 91 बनाए। जवाब में केरला पहली पारी में 98 रन पर ही सिमट गई। तीसरी पारी में भी तेलुुगू के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाकर विरोधी टीम को जीत के लिए 170 रन का टारगेट दिए। वहीं केरला की टीम को 105 रन पर रोककर जीत दर्ज कर ली।
भोजपुरी की टीम का हिस्सा बनेगी छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री
मैच से पहले भोजपुरी दबंग की पूरी टीम विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बंगले पहुंची। कप्तान मनोज तिवारी ने कहा कि जब तक छत्तीसगढ़ की टीम सीसीएल में नहीं आती तब तक छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री का एक या दो कलाकार हमारी टीम में शामिल होगा। अभिनेता निरहुआ ने कहा कि छत्तीसगढ़ मुझे अपना घर जैसा लगता है।
जमकर लगे चौके-छक्के
रविवार को मैदान में सबसे ज्यादा चौके छक्के लगे। तेलुगू टीम के अखिल ने अपने दोनों पारियों में ताबड़तोड़ बैटिंग की। अखिल ने कुल 49 गेंदों में हवाई फायरिंग करते हुए 17 छक्का, 9 चौके की मदद से 156 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।
मनोज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की
भोजपुरी के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। वहीं पहला ओवर कप्तान सोनू सूद ने किया। ओपनिंग मनोज और निरहुआ ने की। निरहुआ ने पहली गेंद में चौके से शुरुआत की। भोजपुरी ने पहली पारी में तीन विकेट पर 103 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम ने 90 रन ही बना सकी। भोजपुरी ने दूसरी पारी में 99 रन बनाए। 113 रन बनाने उतरी पंजाब 86 रन पर ही सिमट गई।
Published on:
20 Feb 2023 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
