10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती ट्रेन में महिलाओं को दी सेल्फ डिफेंस और सेफ जर्नी की ट्रेनिंग

पिन, दुपट्टा, चूड़ी, घड़ी और पेन आदि साधारण सामान से अपना बचाव कैसे करें...

2 min read
Google source verification
cg news

रिपोर्टर रायपुर . ट्रेन में सफर करते समय महिलाओं और युवतियों के साथ आए दिन कोई न कोई घटनाएं होती रहती हैं। वह किसी वजह से अपने साथ हुई छेड़खानी को किसी से शेयर करने से डरती हैं। इसी कड़ी में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश में पहली बार महिलाओं की सुरक्षा व ट्रेनों में होने वाली घटनाओं को ध्यान में रखकर सोमवार को रायपुर प्लेटफार्म, चलती ट्रेन की बोगियो में रेल गर्जना का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश की सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट हर्षा साहू ने ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं को बताया कि जीआरपी के सहयोगी सिस्टम कैसे काम करती है। इसके साथ ही सफर के दौरान आप को क्या सतर्कता बरतनी चाहिए। इसके बारे में डिटेल्स जानकारी महिलाओं और युवतियों को दी।

बेसिक तकनीक से करें आत्मरक्षा :

आयोजन में एक्सपर्ट हर्षा साहू ने आत्मरक्षा की बेसिक तकनीक के साथ पिन, दुपट्टा, चूड़ी, घड़ी, पैन, क्लिप आदि जैसे साधारण सामान का अपने बचाव के लिए हथियार के रूप में उपयोग कैसे करें इसे टीम के माध्यम से लोगों को करके दिखाया। उन्होंने कहा कि अगर ट्रेन की बोगी में भीड़ अधिक रहती है तो लोग बीच में खड़े रहते हैं और दोनों हाथ को पकडऩे के लिए ऊपर की आेर करके पकड़ते है। एेसे में किसी महिला व युवती के साथ कोई टच करने की कोशिश करता है तो आप अपने पैरों से उसके घुटनें में जोर से अटैक करंे, एेसा करते ही वह नीचे की ओर गिर जाएगा और आप अपने दुपट्टा से उसके गले को फंसाकर अपनी रक्षा कर सकते हैं।

यहां भी दी जाएगी ट्रेनिंग

आयोजन में एसपी रेल मिलना कुर्रे ने कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय व चलती ट्रेन रायपुर से भिलाई के मध्य लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से आने वाली विपरीत परिस्थितियों में जीआरपी छत्तीसगढ़ आपके साथ है। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के रायपुर, भिलाई, दुर्ग , राजनांदगांव, बिलासपुर , रायगढ़ के मध्य व स्टेशनों में चलाया जाएगा। इस तरह के आयोजन से महिलाओं के साथ हो रहे वारदात पर रोक लगेगी। इससे महिलाएं व युवतियां अपनी आत्मरक्षा कर पाएंगी।


चेन स्नेचिंग एेसे करें बचाव

एक्सपर्ट हर्षा बताती हैं महिलाएं ज्वेलरी पहन सफर करती हैं। एेसे में भीड़ अधिक होने से चेन स्नेचिंग जैसे वारदात उनके साथ हो जाती है। इन सब से बचने के लिए महिलाएं अपने पास रखी वस्तुओं से अपना बचाव कर सकतीं है। अगर कोई आप के चेन पर हाथ डालता है तो सबसे पहले अपने दुपट्टे से चेन को फंसा कर रखें और कोई उसे खीचने की कोशिश करेगा तो आप को तुरंत पता चलेगा। जिससे आप अपने सामान की सुरक्षा आसानी से कर सकते हैं।