10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज हवा व बारिश से जिले में चार घंटे ब्लैक आउट, देवरबीजा में गिरे ओले

देवरबीजा, नवागढ़, दाढ़ी, कारेसरा, कठिया, राका, बालसमुंद में भी हुई तेज बारिश

2 min read
Google source verification
Weather In Bemetara, Rain in Bemetara, Breaking news in Bemetara

बेमेतरा. शहर समेत आसपास के गांव में मौसम ने अपने तेवर बदल लिए। तेज तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। इसके कारण लगभग 4 घंटे तक ब्लैक आउट की स्थिति रही। देवरबीजा, नवागढ़, दाढ़ी, कारेसरा, कठिया, राका, बालसमुंद सहित अन्य इलाकों में भी तेज बारिश हुई। वहीं देवरबीजा क्षेत्र में ओले गिरने की भी खबर है। सुबह से तेज धूप निकलने के बाद शाम 5 बजे मौसम बदलना शुरू हुआ। आसमान पर घने काले बादल छाने लगे। इसके बाद तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश होने लगी। लोग सुरक्षित स्थान तलाश करते नजर आए। करीब घंटेभर तक बूंदाबांदी जारी रही। बदले मौसम के बाद से जनजीवन प्रभावित हो गया। यह स्थिति न केवल शहर में देखी गई बल्कि आसपास के गांवों के अलावा जिले के अधिकांश क्षेत्रों में देखी गई। सबसे अधिक परेशानी छोट-छोटे कारोबारियों को उठानी पड़ी। बाजार में पसरा लगाकर फल सब्जी समेत कई तरह के कारोबार करने वाले दुकानदारों की दुकान तेज हवा की चपेट में आ गई।
यही स्थिति रही तो मनरेगा का कार्य प्रभावित होगा
जानकारों ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण इलाके मे चल रहे राहत कार्य विशेष कर मिट्टी कार्य प्रभावित होगा। बारिश के कारण तालाब निर्माण, नहर नाली निर्माण, समतलीकरण, तालाब गहरीकरण, गौठान, खेल मैदान, सड़क निर्माण, कच्चा नाला बंाधने का कार्य प्रभावित होने की संभावना है। अंचल तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज जिस तरह से बारिश व तेज हवाएं चली, उससे इन कार्यों का प्रभावित होना संभव है। बेमेतरा जपं मे 450 स्थानों पर 2350 लाख का कार्य मनरेगा के तहत किया जा रहा है। सबसे अधिक कार्य मिट्टी खुदाई से जुड़ा हुआ है। जो बारिश के कारण प्रभावित हो सकता है।
जमीन नरम पर कचरा अधिक हुआ
तेज तूफान के कारण किसानों को खेत साफ करने में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। वहीं बारिश के कारण कठोर जमीन मुलायम हुई है। जिसके कारण किसानों को समय रहते मिट्टी पलटने में कम मेहनत करनी पड़ेगी। किसान भगवनी वर्मा ने बताया कि सफाई के लिए खेतों में अधिक समय बिताना पड़ेगा। बहरहाल अचानक मौसम में आए परिवर्तन के कारण साग- सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण पौधों के टूटने का खतरा है। वहीं पपीता व केला की फसल को नुकसान होने की खबर है।
कई स्थानों पर बिजली गुल
अंाधी के कारण शहर में 4 घंटे तक ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही। शहर के बाजार पारा नयापारा, प्रताप चौक सदर रेाड, मुख्य मार्ग नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड में घंटों बिजली गुल रही। वहीं लाइट बंद चालू होने क्रम रात तक चलता रहा। बिजली विभाग के शहर प्रभारी जेई गुलाब साहू ने बताया कि तेज हवाओं के कारण शहर में कई स्थानों पर खराबी आई है, जिसे जानकारी लेकर दुरुस्त किया जा रहा है। शहर के मुख्य व्यवसायिक इलाका पुराना बस स्टैंड में मेन सप्लाई का केबल जल जाने के कारण मेंटेनेंस करने तक शहर में बिजली बंद रही। सबसे अधिक परेशानी दाढ़ी क्षेत्र में हुई। जहां पर बिजली अधिक समय तक बंद रही। विद्युत कंपनी के जेई गुलाब साहू ने कहा कि शहर के पुराना बस स्टैंड में केबल जल जाने के कारण बिजली सेवा प्रभावित हुई। उसे सुधारने में टीम जुटी हुई है।