26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BS-4 गाड़ियों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक मिली छूट

छत्तीसगढ़ में बीएस-4 (Bharat Stage-4) गाड़ियों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन 29 फरवरी की बजाय अब 30 मार्च तक होगा।

2 min read
Google source verification
huge_discount_on_car.jpg

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीएस-4 (Bharat Stage-4) गाड़ियों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन 29 फरवरी की बजाय अब 30 मार्च तक होगा। इस मामले में रायपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को विधानसभा में परिवहन मंत्री मो. अकबर से मुलाकात करते हुए उन्हें परेशानियों से अवगत कराया।

मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक 31 मार्च तक बीएस-4 वाहनों का आरटीओ में पंजीयन की अनुमति दी जाए। इस मामले को लेकर कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी के नेतृत्व में रायपुर आटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (राडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया, उपाध्यक्ष विवेक गर्ग, सचिव रविन्द्र भसीन ने परिवहन मंत्री को अन्य राज्यों पर खरीदी-बिक्री की तारीख 31 मार्च होने की जानकारी दी।

अमर परवानी व राडा अध्यक्ष सिंघानिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ में डीलरों के पास लगभग 40 हजार बीएस-4 वाहन उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि इससे पहले परिवहन विभाग के अधिकारियों की ओर से ऑटोमोबाइल्स कारोबारियों को पत्र जारी किया गया था, जिसमें उल्लेखित था कि 29 फरवरी के बाद बीएस-4 गाड़ियों का पंजीयन नहीं किया जाएगा। मुलाकात के दौरान परिवहन मंत्री ने 19 से 29 मार्च तक राजधानी के साइंस कॉलेज ग्राउंड में होने वाले ऑटो एक्सपो के ब्रोशर का विमोचन किया।

बीएस-4 गाड़ियों में ऑफरों की बौछार

बीएस-4 वाहनों को 30 मार्च के पहले निकालना डीलरों के लिए चुनौती है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि बीएस-4 वाहनों के नहीं बिकने की स्थिति में कंपनी इसे वापस नहीं लेगी, क्योंकि बीएस-4 वाहनों को बीएस-6 में नहीं बदला जा सकता है। ऐसे में डीलरों के दबाव के बाद अब कंपनियों ने बीएस-4 गाड़ियों में ऑफरों की बौछार कर दी है।

2 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक ऑफर

बीएस-4 गाड़ियों में इन दिनों 2 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का ऑफर दिया जा रहा है। दोपहिया में 2 हजार रुपए से ज्यादा ऑफर की राशि बढ़ाने के लिए डीलरों ने कंपनियों को दोबारा रिमाइंडर किया है। चार पहिया में अलग-अलग कंपनियों के ऑफरों में 20, 30, 40, 50, 60, 80 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक के ऑफर है।