
प्रतिकात्मक फोटो
रायपुर. स्वास्थ्य विभाग (CG Health Dipartment) ने पदस्थापना स्थल से तीन वर्षों से अधिक समय से अनुपस्थित 11 चिकित्सा अधिकारियों की सेवा समाप्त कर दी है। वहीं (Chhattisgarh doctor news) दो चिकित्सा अधिकारियों को 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का आखिरी मौका दिया है। जिन 11 चिकित्सा अधिकारियों की सेवा समाप्त की गई है उनमें डॉ. सुमीत सोलंकी नवा रायपुर, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, जिला चिकित्सालय कबीरधाम, डॉ. रिद्धी अरोरा, जिला चिकित्सालय दुर्ग, डॉ. सुरेंद्र कुमार सिस्टू जिला चिकित्सालय दुर्ग, डॉ. छवि जांगड़े जिला चिकित्सालय बेमेतरा, डॉ. पारुल जोगी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी, डॉ. तान्या मिश्रा, एमसीएच, डॉ. शारदा परिहार जिला चिकित्सालय मुंगेली, डॉ. शबा परवीन जिला चिकित्सालय सूरजपुर, डॉ. धनंजय प्रसाद साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत और डॉ. कमल कुमार डहिरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार शामिल हैं।
इनको नोटिस जारी
तीन वर्ष से कम समय से अनुपस्थित दो चिकित्सा अधिकारियों डॉ. ज्योति सोनवानी मातृत्व एवं शिशु अस्पताल बेमेतरा एवं डॉ. अवधेश्वर साय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा को 15 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया गया है।
8 डॉक्टर गए विदेश, 2-2 वेतनवृद्धि रोकी
स्वास्थ्य विभाग ने आठ ऐसे डॉक्टरों की दो-दो वेतनवृद्धि रोक दी है, जिन्होंने विभाग से बिना अनुमति के विदेश यात्रा की है। इन सभी को विभाग द्वारा नोटिस जारी भविष्य में दोबारा बिना अनुमति विदेश यात्रा न करने की नसीहत भी दी है। इन 8 डॉक्टरों के खिलाफ विभाग को शिकायत मिली थी कि विभाग से बिना अनुमति के विदेश यात्रा पर गए थे।
सहायक अधीक्षक गए थे यूएई
सहायक अधीक्षक मदन विश्वकर्मा 11 अगस्त 2022 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गए थे। इसके पहले ये 23 अप्रैल को नेपाल गए थे। इसके अलावा जिन आठ डॉक्टरों ने बिना अनुमति विदेश यात्रा गए थे, उनमें डॉ. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. छाया तिवारी, डॉ. संजीव शुक्ला, डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. मीरा बघेल, डॉ. संगीता भाठिया, डॉ. गीतांजलि तिवारी और नश्कर टंडन शामिल हैं।
बिना अनुमति विदेश यात्रा पर जाने वाले डॉक्टरों के खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है। वर्ष 2021 से जनवरी 2023 तक 8 डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए उनकी दो-दो वेतनवृद्धि रोकी गई है।
टी.एस. सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री
Published on:
01 Apr 2023 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
