21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sharad Purnima 2024: शरदपूर्णिमा दो दिन… पहले दिन मठ-मंदिरों में बंटी अमृत खीर, आज पुण्य की डुबकी

Sharad Purnima 2024: रायपुर में इस बार शरदपूर्णिमा दो दिन है। पहले दिन बुधवार को संतों के आश्रमों, मठ-मंदिरों में व्रत, पूजन और अमृत खीर का भोग लगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Sharad Purnima 2024

Sharad Purnima 2024: छत्तीसगढ़ के रायपुर में इस बार शरदपूर्णिमा दो दिन है। पहले दिन बुधवार को संतों के आश्रमों, मठ-मंदिरों में व्रत, पूजन और अमृत खीर का भोग लगा। इस दौरान महामाया मंदिर, दूधाधारी मठ, जैतूसाव मठ सहित अनेक स्थानों पर आधी रात तक शरदोत्सव की धूम रही।

यह भी पढ़ें: शरद पूर्णिमा पर ग्रहण का साया… 28 अक्टूबर को होगा चंद्रग्रहण

Sharad Purnima 2024: आधीरात तक शरदोत्सव की धूम

Sharad Purnima 2024: मंदिरों में महाआरती के बाद अमृत खीर का प्रसाद बांटा गया, जिसमें बड़ी संया में श्रद्धालु शामिल थे। गुरुवार को स्नान-दान की पूर्णिमा होने से शहर के लोग महादेवघाट में पुण्य की डुबकी लगाकर सूर्यदेव को अर्ध्य और दान करेंगे। दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास ने खुले आसमान के नीचे खुद खीर और पूड़ी बनवाने में लगे रहे।

इसके बाद भगवान का अभिषेक पूजन, महाआरती कर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। महामाया मंदिर के पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि 51 किलो से अधिक दूध की खीर खुले आसमान में पकाई गई। रात 12 बजे मां महामाया का अभिषेक, महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें: Sharad Purnima 2024: 16 अक्टूबर को मनाई जाएगी शरद पूर्णिमा, जानें इस दिन क्या करें और क्या नहीं?

श्रीकृष्ण ने किया था महारास

पंडित मनोज शुक्ल के अनुसार शरदपूर्णिमा के दिन ही द्वापरयुग में भगवान श्रीकृष्ण ने महारास किया गया। शास्त्रों के अनुसार यह समय वर्ष का मध्यकाल होता है। इस तिथि पर 16 कलाओं से परिपूर्ण चंद्रमा उदित होता है। पृथ्वी के ज्यादा नजदीक होने से ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा की चांद से अमृत बरसता है।इसलिए खुले आसमान में खीर प्रसाद खाने की परंपरा है, जिसे ग्रहण से रोग, दोष, पापों से मुक्ति मिलती है।