Raipur News: तोमर ब्रदर्स की गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इसी बीच गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा तोमर को गिरफ्तार कर लिया। शुभ्रा पर संगठित अपराध से जुड़ी धाराओं में पुरानी बस्ती थाने में एफआईआर दर्ज है। वहीं वीरेंद्र और रोहित तोमर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन उनकी तलाश में टीम लगातार छापेमारी कर रही है।