
इस बार मिशन मोड में वजन त्योहार मनाया जाएगा, 15 दिन तक होगी बच्चों के वजन की नाप,इस बार मिशन मोड में वजन त्योहार मनाया जाएगा, 15 दिन तक होगी बच्चों के वजन की नाप,इस बार मिशन मोड में वजन त्योहार मनाया जाएगा, 15 दिन तक होगी बच्चों के वजन की नाप,इस बार मिशन मोड में वजन त्योहार मनाया जाएगा, 15 दिन तक होगी बच्चों के वजन की नाप,इस बार मिशन मोड में वजन त्योहार मनाया जाएगा, 15 दिन तक होगी बच्चों के वजन की नाप
रायपुर। कुपोषित बच्चों की पहचान करने के लिए अब समसय-समय पर उनके वजन की माप की जाएगी. इस बार 8 मार्च से 22 मार्च तक पूरे प्रदेश में वजन त्योहार मनाया जा रहा है। पोषण पखवाड़े के दौरान सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 15 दिनो तक बच्चों का वजन लिया जाएगा। कोई भी बच्चा वजन लेने से न छूटे इसके लिए कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज बच्चे जो केंद्र तक नहीं आते उन्हें घर-घर जाकर जांच भी करेंगी। महिला बाल विकास विभाग द्वारा की गई विभागीय समीक्षा बैठक में सुपोषण और वजन त्योहार को ही प्राथमिकता से करने के साथ इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश मंत्री अनिला भेडिया ने भी दिए है।
लक्ष्य सुपोषण में हो रहा इलाज
रायपुर में जिला प्रशासन के सहयोग से अति गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए लक्ष्य सुपोषण अभियान भी चल रहा है इसमें 819 बच्चों को चिंहाकिंत किया गया है और उनके लिए अलग से मेन्यु चार्ट भी बना है इसी के अनुसार उन्हें भोजन दिया जा रहा है। इस अभियान की दो माह की रिपोर्ट भी जारी हो चुकी है और 12 बच्चों ने गंभीर कुपोषण की रेखा को पार कर लिया है।
Published on:
21 Feb 2020 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
