
Singer Suresh Wadkar in CG: ताबीर हुसैन. रियलिटी शो वाले दुनियाभर से टैलेंट ढूंढकर लाते हैं और पेश करते हैं। हमारे जमाने में ऐसे माध्यम नहीं थे लेकिन जो भी मिला वह हमारा भाग्य था। टैलेंट शो के जरिए इक्का-दुक्का टैलेंट ही ऊपर तक पहुंचता है, बाकी का पता नहीं चलता। वहां से निकलने के बाद संगीत की शिक्षा लेनी चाहिए। चैनल्स का सबसे बड़ा ड्रॉबैक यह है कि वे उन्हें अपने कॉन्टैक्ट में बांध लेते हैं और जितना रगडऩा होता है रगड़ लेते हैं। उसके बाद किसी का भाग्य है कि वह आगे चलता जाता है, वर्ना वे गुम हो जाते हैं। यह कहा बॉलीवुड सिंगर सुरेश वाडकर (Singer Suresh Wadkar) ने।
वे राजिम कुंभ कल्प में प्रस्तुति देने आए थे। इससे पहले उन्होंने वीआईपी रोड स्थित होटल में पत्रिका से एक्सक्लूसिव बात की। उन्होंने कहा, नई पीढ़ी से यही कहूंगा कि खूब मेहनत करें। गाना बाकायदा सीखें। गाना सीखे बिना और क्लासिकल सीखे बिना आप लंबे समय तक नहीं टिक सकते। अपने पैर जमाकर रखना हो तो क्लासिकल सीख कर ही आना चाहिए।
Updated on:
27 Feb 2025 01:10 pm
Published on:
27 Feb 2025 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
