
अपनी ही पत्नी की पीट-पीटकर ले ली जान
Husband murdered drunken wife: रायगढ़। सिर पर डंडा से वार कर पत्नी की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। दंपत्ति के बीच शराब पीकर घुमने की बात को लेकर विवाद हुआ था। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना (Crime News) कापू थाना क्षेत्र के ग्राम बताती गांव की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 31 अगस्त को कापू पुलिस को यह सूचना मिली कि ग्राम बताती खालपारा में रहने वाली भजन कुवंर (45 साल) को उसके पति ने डंडे से मारपीट कर हत्या कर दी है। सूचना पर कापू थाना प्रभरी(Raigarh Crime News) नारायण सिंह मरकाम सहित अन्य अमला तत्काल ग्राम बताती पहुंचे। जहां मृतिका का रिस्तेदार एवं गांव का गौरीशंकर मंझवार (35 साल) द्वारा मौके पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 31 अगस्त की शाम उसका चाचा महेश मंझवार (50 साल) उसकी पत्नी भजन कुवंर (45 साल) को बोला कि परिवार की भाभी नैहरी बाई की मौत हो गई है, जिसका क्रियाक्रम सोमवार को होगा।
इसके लिए लकड़ी, दोना पत्तल अभी तक इकट्ठा नहीं की है और शराब पीकर इधर - उधर घुम रही है। इसी बात पर दोनों में झगड़ा विवाद हुआ और महेश मंझवार उसकी पत्नी से गाली गलौच करते हुए घर आंगन में पड़े सराई लकडी के डंडा से उसकी पत्नी (Husband murdered drunken wife) भजन कुवंर से मारपीट की। इस मारपीट से भजन कुंवर गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी द्वारा मर्ग पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। वहीं आरोपी महेश मंझवार पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद से आरोपी पति गांव से फरार हो गया। हालांकि पुलिस टीम तत्काल उसकी पतासाजी में लग गई और घेराबंदी (Crime News) कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जब्त किया है।
Published on:
02 Sept 2023 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
