20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान ने की फायरिंग, स्ट्रांग रूम में मचा हड़कंप,

CG News: निकाय चुनाव के पूर्व EVM को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जहां सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। चंद्रपाल बर्मन की भी तैनाती स्ट्रांग रूम में की गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान ने की फायरिंग, स्ट्रांग रूम में मचा हड़कंप,

CG News: चुनाव ड्यूटी में तैनात एक जवान की करतूत से स्ट्रांग रूम में हड़कंप मच गया। जवान ने सर्विस हथियार से तीन हवाई फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि जवान नशे में था और नशे की हालत में ही उसने फायरिंग की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस में आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जंग, नामांकन जमा करने प्रत्याशियों को देना होगा इतना रुपए, देखें

नशे की हालत में फायरिंग

निकाय चुनाव के पूर्व EVM को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जहां सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। चंद्रपाल बर्मन की भी तैनाती स्ट्रांग रूम में की गई थी। जवान चंद्रपाल बर्मन नशे की हालत में स्ट्रांग रूम पहुंचा और फिर हवाई फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि चंद्रपाल बर्मन पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक तनाव में था, जानकारी यह भी मिल रही है कि ड्यूटी के लिए वो नशे की हालत में ही पहुंचा था और तैश में आकर उसने हवाई फायरिंग कर दी।

गोलियों की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया। ड्यूटी में तैनात अन्य जवानों ने तत्काल चंद्रपाल बर्मन को पड़कर अपने कब्जे में लिया और उसके हाथ के हथियार छीना। पुलिस की टीम हिरासत में लेकर उसे डॉक्टरी मुलाहिजा के लिए भेजा।