
Special Train For Ramlalla Darshan : छत्तीसगढ़ से रामलला का दर्शन करने के लिए पहला जत्था रविवार को अयोध्या के लिए रवाना होगा। (special train for ayodhya) अयोध्या दर्शन स्पेशल ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से सुबह 11.10 बजे रवाना होकर 11.50 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। (special train for ayodhya) इस ट्रेन में विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता का जत्था जा रहा है।
Special Train For Ayodhya Ram Mandir : प्रदेश मंत्री घनश्याम चौधरी ने बताया कि 20 कोच में 1344 सदस्य रवाना हो रहे हैं, जिसमें 200 महिला सदस्य भी शामिल हैं। (ayodhya specail train list) स्पेशल ट्रेन रायपुर के बाद भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा और अनूपपुर रेलवे स्टेशन में रुकेंगी। भोजन और पानी की व्यवस्था रेलवे के तरफ से है।
Published on:
04 Feb 2024 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
