
- Chhattisgarh stunned by three gruesome and traumatic events in three days: Amit JogiAlcohol plays an important role in all three events, yet it is more lovable than the respect of mothers and sisters: Bhupesh Sarkar gets money from liquor: Amit Jogi- Hyderabad-based rape occurred in Balrampur and Raipur and Nirbhaya incident of Delhi in Gorela- Bhupesh government completely failed to curb the criminals, due to which the general public's faith in law and order and the fear of the police a
रायपुर@जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने राजधानी में कैंडल मार्च करके हैदराबाद की डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ-साथ बलरामपुर, रायपुर और गौरेला में हत्या,दुष्कर्म और दरिंदिगी का शिकार हुई प्रदेश की 3 निर्दोश बेटियों को श्रद्धांजली दी, साथ ही उनके बलात्कारियों को फांसी देने और प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की माँग करते हुए जमकर नारे भी लगाए।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि 3 दिनों में 3 वीभत्स और दर्दनाक घटनाओं ने प्रदेश को दहला के रख दिया है। पहली घटना बलरामपुर के राजपुर की है जहां महिला की आग जली लाश मिली साथ ही लाश के पास शराब की बोतलें भी पड़ी है प्रथम दृश्या मामला सामूहिक बलात्कार के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए महिला की हत्या कर जला देने का लग रहा है। दूसरी घटना में राजधानी के नकटी गांव में करीब 25 वर्षिय महिला और 4 साल के बच्चे का अधजला शव मिला है। शरीर पर चोट के निशान भी हैं। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुष्कर्म कर महिला और बच्चे की हत्या कर दी गई है।
तीसरी घटना गौरेला थाना क्षेत्र की है जहां घर से कुछ ही दूरी पर स्थित टेकरी में गाय चरा रही नाबालिग युवती के साथ निर्भया कांड जैसी घटना हो गई। दो शराबियों ने युवती के साथ ना सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि उसके गुप्तांग में लाठी से गंभीर चोट पहुंचाई बालिका की चीख-पुकार जब उसकी बुआ के कानों में पड़ी तो वह दौड़ते हुए आई और खून से लथपथ युवती की हालत देखकर उसे थाने ले कर आई फिलहाल युवती का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जोगी ने कहा कि तीनों ही घटनाओं में शराब का अहम रोल है: गौरेला की घटना में दोनों बलात्कारी शराब के नशे में धुत थे तो बलरामपुर और रायपुर की में जले शवों के पास शराब की बोतलें मिली है। मतलब साफ है कि शराब के नशे में धुत होकर अपराधियों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है, फिर भी माताओं-बहनों की इज्जत से ज्यादा प्यारा है भूपेश सरकार को शराब बिक्री से मिलने वाला दो नम्बर का पैसा।
अमित जोगी ने कहा कि जहां बलरामपुर और रायपुर में हैदराबाद वाली दरिंदगी हुई तो गौरेला में हुआ दिल्ली जैसा निर्भया कांड। दो घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली हैं जबकि तीसरी घटना में दो संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ रखा है। छत्तीसगढ़ जैसे शांत इलाके में लगातार इस तरह की घटनाओं से महिलाओं और बच्चियों के अंदर डर बैठ गया है। प्रदेश़ की महिलाएं अब अपने घर के आस-पास भी सुरक्षित नहीं है।
भूपेश सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल है जिसके कारण आम जनता का कानून व्यवस्था से विश्वास और बलात्कारियों का पुलिस प्रशासन से डर ख़त्म हो चुका है। ऐसी अराजकता का माहौल प्रदेश में पहले कभी नहीं रहा।
अमित जोगी ने माँग करी कि शराबखोरी के कारण बड़ते अपराधों को रोकने के लिए भूपेश सरकार को तत्काल शराबबंदी लागू कर देनी चाहिए। साथ ही ऐसे अपराधियों को फाँसी की सजा देने के लिए राज्य सरकार को भारतीय दण्ड संहिता में तत्काल संशोधन करना चाहिए।
कैंडल मार्च में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी के साथ बलोदा बाज़ार के युवा विधायक प्रमोद शर्मा, डॉक्टर ऋचा जोगी, जिला अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन, प्रभारी महासचिव महेश देवांगन, लोक सभा प्रभारी डॉक्टर अनामिका पाल, मीडिया विभाग के अध्यक्ष इक़बाल अहमद रिज़वी और प्रवक्ता भगवानु नायक, राहिल रॉऊफी युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष रिंकु रंधावा और छत्तीसगढ़ स्टूडेंट्स यून्यन (सीएसयू) अध्यक्ष प्रदीप साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
Published on:
02 Dec 2019 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
