14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी करना, जुआ खेलने को शुभ मानने वालों पर है पुलिस की नजर, कंजर-पारधी गिरोह करते हैं वारदात

ग्रामीण इलाके में मंदिरहसौद, गोबरा-नवापारा, आरंग में बड़े जुआरी सुनियोजित ढंग से अड्डा चला रहे हैं। इसी तरह आजाद चौक, पुरानी बस्ती इलाके में बड़ा जुआ चल रहा है। पिछले दिनों मोमिनपारा में जहां पुलिस ने छापा मारकर जुआ पकड़ा था, वहां भी जुए के फड़ लगने लगे हैं।

2 min read
Google source verification
चोरी करना, जुआ खेलने को शुभ मानने वालों पर है पुलिस की नजर, कंजर-पारधी गिरोह करते हैं वारदात

चोरी करना, जुआ खेलने को शुभ मानने वालों पर है पुलिस की नजर, कंजर-पारधी गिरोह करते हैं वारदात

रायपुर. दिवाली के मौके पर कई लोग जुआ खेलना शुभ मानते हैं। इसी तरह कई जनजातीय चोर गिरोह हैं, जो दिवाली की रात चोरी करना शुभ मानते हैं और किसी भी कीमत में चोरी करते हैं। चाहे उसके लिए किसी की जान लेने की जरूरत पड़े, तो लेते हैं। इस तरह के गिरोह इस बार भी वारदात कर सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस बाहरी चोर गिरोह की जानकारी खंगाल रही है।

राजधानी में बड़े जुआरी सक्रिय

शहर में बड़े जुआरी सक्रिय हैं। होटल-लॉज से लेकर फार्म हाउस और गली-मोहल्ले में सुनियोजित ढंग से जुआ खिलाया जा रहा है। पुलिस को इसकी भनक नहीं है। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण इलाके में मंदिरहसौद, गोबरा-नवापारा, आरंग में बड़े जुआरी सुनियोजित ढंग से अड्डा चला रहे हैं। इसी तरह आजाद चौक, पुरानी बस्ती इलाके में बड़ा जुआ चल रहा है। पिछले दिनों मोमिनपारा में जहां पुलिस ने छापा मारकर जुआ पकड़ा था, वहां भी जुए के फड़ लगने लगे हैं।

पत्नी को ससुराल से लेकर घर लौट रहा पति बीच रास्ते से हुआ गायब, छह दिन बाद मिली लाश

कंजर-पारधी गिरोह करते हैं वारदात

मध्यप्रदेश और महाराष्ट के कंजर और पारधी गिरोह दिवाली की रात चोरी करना शुभ मानते हैं। इसी के चलते इस रात पूरा गिरोह चोरी करने निकलता है। इसमें कई लोग शामिल रहते हैं। अक्सर आउटर के इलाकों को निशाना बनाते हैं। इसे सबसे घातक गिरोह माना जाता है।

चोरी के दौरान कोई इन्हें देख लेता है या प्रतिरोध करता है, तो गिरोह उनकी हत्या कर देत हैं। हालांकि पुलिस अफसरों का दावा है कि इस तरह का गिरोह पिछले कुछ सालों से वारदात नहीं कर रहा है। लेकिन पुलिस ने एहतियात के तौर पुराने गिरोह को खंगालना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: फर्जी जाति प्रमाण पत्र वाले 267 शासकीय सेवक होंगे बर्खास्त, इन विभागों के कर्मचारियों पर गिरेगी गाज