
रायपुर। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। बारिश के दौरान घरों में पानी भरना, गीली दीवारों और स्विच बोर्ड पर अचानक करंट प्रवाहित होने अथवा झनझनाहट की शिकायतें मिलना आम बात हैं। बारिश के सीजन में शार्ट सर्किट होने की समस्या सबसे अधिक बढ़ जाता है।
बिजली के स्विच इस्तेमाल करने में रखे सावधानी-
बरसात के दौरान कई मकानों की दीवारों और स्विच बोर्ड पर अचानक करंट जैसी झनझनाहट होती है। तार टूटने या स्विच गीला होने से भी यह शिकायत होती है। शार्ट सर्किट की वजह से करंट का तेज झटका लगता है। लेकिन स्विच ऑन-ऑफ करते समय अथवा अचानक दीवार छू जाने से होने वाली झनझनाहट होती है। इस समस्या को समय रहते किसी अच्छे बिजली मैकेनिक से सुधारवाएँ।
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बड़ा खतरा-
शार्ट सर्किट से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आगजनी का सबसे बड़ा खतरा होता है। इन दिनों बड़ी बड़ी दुकानों में शार्ट सर्किट से आग लगने की शिकायत मिलता है। व्यवसायिक केन्द्रों में कई बार दिन रात बिजली के बोर्ड चालू हालत में रहकर गर्म हो जाते हैं। जबकि कई जगह एक ही बोर्ड से कई सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है की इन जगहों पर शार्ट सर्किट का खतरा ज्यादा होता है।
बिजली अफसरों की राय-
बिजली अफसरों का कहना है कि अर्थिंग तथा मामूली तकनीकी खामियों की वजह से बरसात में बिजली के बोर्ड में अथवा इस्तेमाल करने के दौरान झनझनाहट तथा करंट की स्थिति बनती है। कभी कभी बड़ा हादसा नहीं होता लेकिन लोगों को इसकी शिकायत बिजली कंपनी से करनी चाहिए, ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके। बिजली विभाग की माने तो कच्चे हो या पक्के बिना अर्थिंग वाले घरों से ऐसी शिकायतें ज्यादा आती है। शहर की पुरानी और घनी बसाहट वाले इलाकों में यह शिकायतें अधिक होता हैं।
बरतें ये सावधानी-
-अपने घरों में एक ही इलेक्ट्रिक सॉकेट में मल्टीपल्ग लगाकर कई सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल न करें।
-घर की वायरिंग काफी ज्यादा पुरानी हो गई है तो समय रहते बदल लें, इस स्थिति में तारों में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है।
-बाथरूम में हमेशा स्विच ऊपर की तरफ लगवाएं ताकि उनके गीले होने का खतरा न हो।
-एसी के लिए अलग से एमसीबी स्विच का इस्तेमाल करना चाहिए।
-अपने घरों में अच्छी क्वालिटी और ब्रांडेड तारों का इस्तेमाल करें।
-अपने घरों में अच्छी क्वालिटी और ब्रांडेड तारों का इस्तेमाल करना चाहिए।
-घर में अर्थिंग न हो तो डलवाएं, वायरिंग को चेक करवाते रहें, घर के दीवारों को सीपेज से बचाएं।
Published on:
01 Jul 2022 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
