23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 वर्ष शासन में रही भाजपा ने भाटापारा को जिला क्यों नहीं बनाया, जनता को दे जवाब : कांग्रेस

मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने भाजपा विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा विधायक को जिले के मुद्दे व अन्य मुद्दों को लेकर ज्यादा बेचैन होने की जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सत्तासीन है और उन्हें पता है कि कब क्या घोषणा करनी है। विधायक शिवरतन शर्मा भाजपा सरकार के समय बनाए गए जिले के बाद उन्होंने क्या किया, यह जनता को बताएं, लोगों को दिग्भ्रमित ना करें।

2 min read
Google source verification
15 वर्ष शासन में रही भाजपा ने भाटापारा को जिला क्यों नहीं बनाया, जनता को दे जवाब : कांग्रेस

15 वर्ष शासन में रही भाजपा ने भाटापारा को जिला क्यों नहीं बनाया, जनता को दे जवाब : कांग्रेस

भाटापारा. मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने भाजपा विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा विधायक को जिले के मुद्दे व अन्य मुद्दों को लेकर ज्यादा बेचैन होने की जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सत्तासीन है और उन्हें पता है कि कब क्या घोषणा करनी है। विधायक शिवरतन शर्मा भाजपा सरकार के समय बनाए गए जिले के बाद उन्होंने क्या किया, यह जनता को बताएं, लोगों को दिग्भ्रमित ना करें।
भाजपा शासन में जो शासकीय ऑफिस भाटापारा में हुआ करती थी वह शासकीय ऑफिस भी भाटापारा से चली गई। भाजपा के तत्कालीन गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने भाटापारा आगमन पर पत्रकारों को सवाल के जवाब में कहा था कि आप के विधायक ही नहीं चाहते थे कि भाटापारा जिला बने। भाजपा नेताओं के आपसी मतभेद के चलते आज तक भाटापारा विधानसभा की जनता इसका खामियाजा भुगत रही है।
मंडी अध्यक्ष ने विधायक शिवरतन शर्मा को याद दिलाते हुए कहा कि बलौदाबाजार के साथ जब भाटापारा का नाम संयुक्त जिले में जुड़ा तो विधायक का स्वागत करने भाटापारा की जनता तहसील ऑफिस से खैरी गांव तक गई थी। माला, बैंडबाजा, वह ढोल से स्वागत तो करा लिया लेकिन भाटापारा की जनता का बैंड बजा दिया। आज तक एक भी ऑफिस भाटापारा नहीं ला पाए, जबकि कई बार इन्होंने भाटापारा में आधा करने लाने की बात जगह-जगह कही थी। हर छोटे-छोटे काम के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। गरीब नागरिकों पर इसका बोझ इतना पड़ता है की उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है
भाजपा के 15 साल के शासन में सिर्फ भाटापारा विधानसभा की अनदेखी हुई है। भाजपा शासन में एक भी काम पूरा नहीं हो पाया। पूरे काम अधूरे पड़े रह गए। चाहे उसमें नगर निगम, नई मंडी का निर्माण, खेल का मैदान, इंडोर स्टेडियम, ऑटोटोरियम, ट्रांसपोर्ट नगर, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, मछली बाजार, 100 बिस्तर अस्पताल, कन्या महाविद्यालय ऐसे काम जो नागरिक हित में थे वह भी हमारे विधायक पूरा नहीं करा पाए जो कि शर्म की बात है
सुनील शर्मा ने कहा कि भाजपा शासन में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने तरेंगा में घोषणा की थी की भाटापारा में अपर कलेक्टर की पदस्थापना की जाएगी, लेकिन वो भाजपा शासन काल में वह घोषणा पूरी क्यों नहीं हुई? विधानसभा ने प्रदेश के लिए बहुत से प्रश्न आप उठा सकते हैं, लेकिन भाटापारा विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए विधानसभा में मुद्दा क्यों नहीं उठाते? आज जब छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांव गांव में जनता के बीच उनकी आवाज सुनने आ रहे हैं तो आप क्यों बेचैन हो रहे हैं, अगर आपको भाटापारा विधानसभा की चिंता होती तो आप अपनी बात जब भाजपा सत्तासीन थी तब विधानसभा में रख सकते थे और अपनी मांगों को पूरा करवा सकते थे। परंतु आपने कभी ऐसा नहीं किया, जबकि 2013 से 2018 के बीच आपकी सरकार भी थी और आप भाटापारा से एमएलए भी थे। उस वक्त आपने विधानसभा में अशासकीय संकल्प नहीं लाया जिला बनाने के विषय में, अब जिला बनाने के लिए अशासकीय संकल्प लाकर जनता का हितैषी होने की बात दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि क्षेत्र की जनता आपको भलीभांति पहचान चुकी है।