stone pelting in vandebharat : दूसरी ट्रेनों से अलग दिखने वाली वंदे भारत ट्रेन पर आए दिन पत्थर बरसाने के मामले आ रहे हैं। 14 जुलाई को नागपुर से बिलासपुर जा रही वंदे भारत ट्रेन में तिल्दा स्टेशन के बाद पत्थरबाजी से इस ट्रेन के कोच सी-3 के 50, 51, 52 नंबर वाली सीट के बाजू वाली खिड़की का कांच टूट गया। (vandebharat express train news) इस घटना में 7 नाबालिगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है।
stone pelting in vandebharat : इन नाबालिगों ने पूछताछ में बताया कि वे सुने थे कि वंदे भारत में पत्थर लगने से सायरन बजता है। (cg train news) तिल्दा में हुई पत्थरबाजी की जांच में सीसीटीवी और मुखबिर की तस्दीक पर भाटापारा आरपीएफ ने 18 जुलाई को 7 नाबालिगों को तिल्दा बस्ती से पकड़ा।
stone pelting in vandebharat : भाटापारा आरपीएफ ने रेलवे एक्ट 153 के तहत कार्रवाई कर नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड माना भेज दिया। (cg train news) आरपीएफ निरीक्षक आएस मिश्रा एवं उपनिरीक्षक डीके शास्त्री तिल्दा ने बताया कि इन नाबालिगों ने पूछताछ में बताया कि वे शाम के समय गुलेल लेकर कबूतर मारने निकले थे। (vande bharat train news) उसी वक्त वंदे भारत एक्सप्रेस आ गई। ट्रेन आगे बढ़ने पर पत्थर फेंके तो ट्रेन के कांच में लगा।
Published on:
19 Jul 2023 11:41 am