
रायपुर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में चर्चा की। पीएम ने देशभर के स्कूली छात्र-छात्राओं को परीक्षा के तनाव से बचाने के लिए टिप्स दिए। साथ ही परीक्षाओं से जुड़े अलग-अलग विषयों पर भी चर्चा की। लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महोबा बाजार स्थित स्कूल की स्टूडेंट्स पीएम के संबोधन को टीवी-रेडियो से नहीं बल्कि मोबाइल से कार्यक्रम को सुना। वजह थी तकनीकी समस्या।
दरअसल, पीएम मोदी जब देशभर के स्कूली बच्चों को 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे, तभी रायपुर के महोबा बाजार स्कूल में तकनीकी समस्या की वजह स्टूडेंट्स पीएम के कार्यक्रम को नहीं सुन पाए। एेसे में स्टूडेंट्स ने नाराजगी जाहिर की। प्रोग्राम शुरू होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पीएम के लाइव प्रोग्राम को मोबाइल से कनेक्ट किया जब जाकर स्टूडेंट्स प्रधानमंत्री के लाइव प्रोग्राम को सुन पाए।
पीएम ने बच्चों को दिए टिप्स
पीएम ने बच्चों से कहा, मैं आपका दोस्त हूं। यह प्रधानमंत्री का कार्यक्रम नहीं बल्कि बच्चों का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने पीएम से परीक्षा के दबाव पर सवाल पूछे। पीएम ने विवेकानंद जी का जिक्र करते हुए बच्चों से कहा कि विवेकानंद जी कहा करते थे कि अपने आप को कम नहीं आंको।
वहीं परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने स्टूडेंट्स को मंत्र दिए। उन्होंने स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान तनाव और घबराहट जैसी स्थिति से छात्र कैसे निपटें, इस पर भी चर्चा की। पीएम ने प्रोग्राम में एक कोट्स को पढ़ा, मेरी मां परीक्षा समय की सबसे बड़ी सलाहकार, कार्टून मुझे स्ट्रेस फ्री करती हैं।
Updated on:
16 Feb 2018 02:29 pm
Published on:
16 Feb 2018 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
