
रायपुर . द्मैम मैं 12 वीं के बाद सांपों के विषय में पढ़ाई करना चाहता हूं इसके लिए कौन सा कोर्स परफेक्ट होगा... कुछ बच्चों ने पूछा कि प्रोफेशनल कोर्स के लिए एग्जाम देने की जरूरत पढ़ती है... 12वीं बोर्ड एग्जाम पास करने के बाद क्या मेल नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई कर बेहतर कॅरियर बना सकते हैं। शनिवार को कुछ इस तरह के क्वेश्चन छात्रों और उनके पैरेंट्स द्वारा पूछे गए।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट के बाद कॅरियर हेल्प लाइन शुरू की गई। जिसमें 53 से अधिक छात्रों और उनके पैरेंट्स ने कॉल किए। हेल्प लाइन में कॅरियर काउंसलर डॉ. वर्षा बरवंडकर, अर्चना वर्मा, अलका दानी और भारती श्रीवास बोर्ड में उपस्थित रहे। काउंसलर्स ने स्टूडेंट्स व पैरेंट्स के सवालों के जवाब दिए और उनका मार्गदर्शन किया।
कॅरियर काउंसलर डॉ. वर्षा वरवंडकर ने बताया कि काउंसलिंग के तीसरे दिन कुछ स्टूडेंट्स ने प्रोफेशनल कोर्स को लेकर कई क्वेश्चन पूंछे। जिसमें उनको इंजीनियरिंग, फार्मेसी, कृषि, फिजियोथेरेपी, पॉलिटेक्निक आदि में प्रवेश परीक्षा देना होता है कि नहीं। उनको बताया कि इस तरह के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए भी प्रवेश परीक्षा की पहले से तैयारी करना होता है। इसके साथ ही संपों का अध्ययन के लिए ऑफियोलॉजी से पढ़ाई कर सकते है।
काउंसलर अर्चना वर्मा ने बताया कि 12वीं के बाद वाइल्ड लाइफ के फील्ड में कई प्रोफेशनल कोर्स हैं जिसमें आप डिप्लोमा या फिर दो साल की डीग्री कोर्स कर सकते है। इस कोर्स के माध्ययम से आप फॉरेस्ट रिसर्च या फिर वाइल्ड लाइफ जानवरों के बारे में पढ़ाई कर बेहर कॅरियर बना सकते है।
Published on:
13 May 2018 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
