
Sunday Guest Editor:सरिता दुबे. हालात कब बदल जाए, कोई नहीं जानता। बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर के 23 वर्षीय अनिकेत टंडन यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे, लेकिन आज वे सफल बिजनेसमैन हैं। 20 साल की उम्र में पिता के निधन से बीटेक की पढ़ाई छूट गई और परिवार की जिमेदारी अनिकेत पर आ गई। उन्होंने प्राइवेट बीए करते हुए यूपीएससी की तैयारी शुरू की, लेकिन दोनों एक साथ करना संभव नहीं था। फिर बिजनेस का निर्णय लिया, मगर पैसे की कमी थी।
प्रधानमंत्री रोजगारBilaspur News: मैं निर्दोष हूं….यह बताने में बैंक प्रबंधक की निकल गई आधी जिंदगी, 26 साल बाद हाईकोर्ट से मिली राहत, जानिए पूरा मामला सृजन कार्यक्रम से लोन लेकर तिल्दा में चिप्स फैक्ट्री डाली और अब रायपुर में दूसरी यूनिट लगाने जा रहे हैं। उनका बिजनेस सालाना 1 करोड़ का टर्नओवर कर रहा है। वे कहते हैं कि हमारा प्रोडक्ट इतना अच्छा है कि हम सप्लाई करने की स्थिति में नहीं थे, फिर ऑटोमेटिक मशीन लगाई।
अनिकेत ने बताया कि हमने आलू चिप्स से अपना बिजनेस शुरू किया और अब हम मिलेट्स के पफ भी मार्केट में ले आए हैं, जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। जब मैं चिप्स को लेकर लोगों से फीडबैक ले रहा था तो कई सारी चीजों का पता चला कि चिप्स के पैकेट में कम क्वांटिटी और कैमिकल वाले मसाले होते है। मैंने सोचा कि हम लोगों को अलग और सेहतमंद चिप्स किस तरह दे सकते है? हमने होममेड मसालों का उपयोग किया।
महिलाएं तैयार करती है चिप्स अनिकेत ने बताया कि मेरी फैक्ट्री में सारा काम महिलाएं ही करती हैं। 9 महिलाओं की टीम ही फैक्ट्री के सारे काम को संभालती है। कुछ महिलाओं को हमने विशेष ट्रेनिंग भी दी है। कुछ को बाहर ट्रेनिंग के लिए भी भेजा है। उन्हें बाहर जाने में थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन आज बेहतर काम कर रही हैं।
सुझाव भेजेंsunday@in.patrika.com
Published on:
16 Feb 2025 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
