18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yoga For Kids: बच्चों के दिमाग और मेमोरी को तेज करने के लिए नियमित करें ये योगासन, तुरंत होगा फायदा

Yoga For Kids: बच्चों के स्कूल खुल चुके हैं, परीक्षाएं भी हो रही हैं और कहीं शुरू होने वाली है। लंबे ब्रेक के बाद अचानक बच्चों पर पढ़ाई का दबाव बढ़ा है। ऐसे में बच्चे कुछ योगासन नियमित करेंगे तो दिमाग और मेमोरी होगा तेज।

2 min read
Google source verification
Yoga For Kids

बच्चों के दिमाग और मेमोरी को तेज करने के लिए नियमित करें ये योगासन, तुरंत होगा फायदा

रायपुर. Yoga For Kids: बच्चों के स्कूल खुल चुके हैं, परीक्षाएं भी हो रही हैं और कहीं शुरू होने वाली है। लंबे ब्रेक के बाद अचानक बच्चों पर पढ़ाई का दबाव बढ़ा है। ऐसे में जरूरी है कि दिमाग को तेज करने के लिए कुछ योगासन करवाए जाएं ताकि न सिर्फ उनका पढ़ाई में मन लगे, बल्कि याददाश्त भी अच्छी हो। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ योगासन के बारे में जो 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे आसानी से कर सकते हैं।

ध्यानासन: मानसिक शांति के लिए ध्यानासन किया जा सकता है। इसके लिए दो तरह के आसन किए जा सकते हैं। यह कोई भी कर सकता है।

1- व्रजासन: व्रजासन से पाचन तंत्र मजबूत होता है। इसके लिए पीठ को मजबूत बनाने के साथ ही यह आसन निचले हिस्से के दर्द को दूर भी करता है।

2- पदमासन: इससे मानसिक विकास अच्छा होता है। चित्त में स्थिरता आती है। एकाग्रता बढ़ती है।

यह भी पढ़ें: Health News: प्रेगनेंसी में सर्दी-जुकाम होने पर इन आसान घरेलू इलाज के इस्तेमाल से पाएं राहत

शांतिकारक आसन: इसके लिए शवासन और सुप्त ताड़ासन करना चाहिए। इससे फोकस और मेमोरी बढ़ाने में मदद करता है। सुप्त ताड़ासन से शरीर में ऊर्जा का प्रवाह करता है। मन शांत होता है।

कल्चरल आसन: यह दैनिक शारीरिक व्यायाम वाले आसन होते हैं।

1- ताड़ासन: स्ट्रेचिंग के लिए अच्छा आसन है। पूरे शरीर में रक्त संचार बेहतर करता है। लंबाई बढ़ाने में मदद करता है। 12 वर्ष से बड़े बच्चे ही इसे करें।

2- अर्ध चक्रासन: यह आसान पीठ को मजबूत बनाता है और पीठ के नीचे के हिस्से में यदि लंबे समय से बैठे रहने से दर्द है तो उसे दूर करता है। इससे ऊर्जावान भी महसूस होता है।

वृक्षासन: इसे करने से बच्चों का कद बढ़ता है। बढ़ते बच्चों को इस आसन की सलाह देते हैं। यह खड़े होकर किया जाने वाला आसन है।

यह भी पढ़ें: अंगों के फेल होने से हर साल 5 लाख से अधिक लोगों की हो जाती है मौत, लेकिन नहीं बने अंगदान के नियम

पश्चिमोत्तानासन: इसे 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को ही करना चाहिए। यह तनाव को दूर करता है। हड्डियों को लचीला बनाता है।

सूर्य नमस्कार: सूर्य नमस्कार के कई फायदे हैं। यह तनाव, अनिद्रा जैसी समस्याओं को दूर करता है। इसको भी 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को करना चाहिए।

सूक्ष्म आसन: यह ऐसे आसन हैं जिन्हें बच्चे पढ़ाई के दौरान भी कर सकते हैं, जिससे उनमें एकाग्रता आती है और थकावट महसूस नहीं होगी, जैसे तितली आसन। इससे मांसपेशियां मजबूत होने के साथ एकाग्रता बढ़ती है।