
Chhattisgarh Supplementary Budget: विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रथम अनुपूरक बजट को सदन के पटल पर रखा। पहला अनुपूरक बजट करीब 7329 करोड़ का है। अब इस पर मंगलवार को चर्चा होगी और उसके बाद यह अनुपूरक बजट पारित होगा। इसमें नवा रायपुर अटल नगर में साइंस सिटी, इनोवेशन हब और ई-यातायात योजना के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा गो-अभ्यारण्य और महतारी वंदन जैसी योजनाओं के लिए भी राशि रखी गई है।
नवा रायपुर अटल नगर में ई-यातायात योजना के तहत अधोसंरचना निर्माण के लिए 100 लाख और वाहनों के क्रय के लिए 100 लाख रुपए का अनुमति खर्च बताया गया है। नवा रायपुर अटल नगर में साइंस सिटी का निर्माण किया जाएगा। अनुपूरक बजट में इसकी जमीन के लिए 3681 लाख रुपए की राशि रखी गई है।
गोवंशों की देखभेल के लिए मुयमंत्री ने गो-अभ्यारण्य योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इसके लिए अनुपूरक बजट में अलग से राशि रखी गई है। अनुपूरक बजट में सरकार की महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, बाढ़ नियंत्रण योजनाएं मतदाता सूची तैयार करना एवं मुद्रण, नए उद्यानों तथा पौध शालाओं की स्थापना के लिए भी राशि रखी गई है।
विधानसभा में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और भावना बोहरा ने ध्यानाकर्षण के जरिए कबीरधाम के ग्राम बिरकोना के किसान की मौत का मुद्दा उठाया। इस दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। विधायकों ने कहा, किसान के शरीर पर चोट के निशान थे, लेकिन पुलिस की केस डायरी में इसे आत्महत्या बताई गई। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।
इसे 7 दिन में अपनी रिपोर्ट देनी थी, लेकिन 37 दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं आई हैं। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा, मामले की एसआईटी जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट में चोट के निशान का कोई जिक्र नहीं है। इस पर विधायक चंद्राकर ने एसआईटी गठन को लेकर ही सवाल उठाए। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा, लोगों की मांग पर एसआईटी गठित की गई है। चंद्राकर ने जांच प्रभावित होने की आशंका जताते हुए पिपरिया थाना के स्टाफ को बदलने की मांग की। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा, इस मामले में पहले जिसने जांच की थी, उस अधिकारी को पिपरिया थाना से हटा दिया जाएगा।
कौशल्या विहार (कमल विहार) में नए पुलिस थाने की स्थापना करने की तैयारी है। इसके लिए अनुपूरक बजट में 65 पदों के सृजन का प्रस्ताव रखा गया है। इसके अलावा नवीन कानून संहिता के क्रियान्वयन के लिए मशीन व उपकरण खरीदने की तैयारी है। इसके लिए भी बजट आकस्मिकता निधि से राशि रखी गई है।
विधानसभा में अनुपूरक बजट पारित होने के बाद भर्ती का रास्ता भी खुलेगा। इसमें मुख्यमंत्री निवास कर्यालय एवं मंत्रालय के तहत 27 पद, वित्त विभाग में 37 पद, सुशासन एवं अभिसरण विभाग में 12, सिविल अस्पताल माना के लिए 61 पद सहित कुछ अन्य विभागों में भी पदों को मंजूरी दी गई है।
Published on:
23 Jul 2024 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
