
शराब घोटाले मामले में छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने जांच पर लगाई रोक, ईडी को लगा झटका
रायपुर। CG liquor scam : छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा किए जा रहे छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की जांच पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले का दावा किया था। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले पर पखवाड़े भर पहले 4 जुलाई को चार्जशीट पेश किया है। 5 आरोपियों के खिलाफ रायपुर में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में करीब 16 हजार पन्नों का चार्जशीट पेश किया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय का दावा
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दावा है कि साल 2019 से 2022 के बीच प्रदेश में 200 करोड़ का शराब घोटाला हुआ है। मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत भी मिले हैं। इनमें बड़े नेताओं के साथ-साथ सीनियर अफसरों का भी समर्थन है। दावा किया गया था कि शराब की हर बोतल पर अवैध वसूली की जा रही थी। फिलहाल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय को बड़ा झटका लगा है।
Published on:
18 Jul 2023 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
