
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में प्रतिवर्ष होने वाले 8 दिवसीय भव्य स्वदेशी मेले का आज सादगीपूर्ण तरीके से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया गया।

मेला स्थल में आयोजक संस्था स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की ईकाई स्वदेशी विकास विपणन केंद्र से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं,मेला समिति के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वदेशी मेला का भव्य और रंगारंग शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप,पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत,स्वदेश जागरण मंच के क्षेत्रीय संयोजक सुधीर दाते के बतौर आतिथ्य में सुनिश्चित था।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पश्चात हुए राष्ट्रीय शोक के चलते मंच और रंगारंग कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। सादगीपूर्ण ढंग से मिला आयोजन का निर्णय लिया गया।

साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला के दूसरे दिवस 28 दिसंबर को व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका समय दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक होगा।

मेला स्थल पर आज संध्या भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसी सादगीपूर्ण ढंग से मेला के प्रथम दिवस की शुरुआत हुई।

मेला स्थल पर आज संध्या भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसी सादगीपूर्ण ढंग से मेला के प्रथम दिवस की शुरुआत हुई।