Tabir hussain@Raipur अगर खाने-पीने के शौकीन हैं तो तंदूरी चिकन या तंदूरी रोटी का नाम जरूर सुना होगा, लेकिन पुणे स्थित एक चाय वाला अपनी खास तंदूरी चाय (tandoori chai) से लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रहा है। यह चाय एक खास रेसिपी की मदद से तैयार होती है। इसके बाद इसमें गर्म कुल्लह का तड़का दिया जाता है।