
तांत्रिक ने CM को भेजा बायोडेटा, कहा - मंत्री बना दो, तंत्र विद्या से खत्म दूंगा माओवाद
राजकुमार सोनी/रायपुर. मध्यप्रदेश में पांच बाबाओं को राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने पर उठे बवाल के बीच छत्तीसगढ़ में भी एक तांत्रिक (बाबा) ने सरकार से राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने की मांग की है। बिलासपुर निवासी तांत्रिक जेपी दुबे का कहना है कि ढोंगी बाबाओं के बजाय सरकार को प्रदेश की भलाई के लिए पूजा-पाठ करने वाले बाबाओं को महत्व देना चाहिए।
सेंट्रल जेल रायपुर और बिलासपुर में अनिष्ट की घटना से छुटकारा पाने के लिए यज्ञ कर चुके तांत्रिक दुबे ने कहा कि अगर सरकार उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा देती हैं तो वे बस्तर के जंगलों में 'बन-बंजारिन' यज्ञ करेंगे और माओवाद का खात्मा कर देंगे। 'बन-बंजारिन' यज्ञ क्या होता है... पूछे जाने पर बाबा ने कहा कि जंगल की देवी ही जंगल में विचरण करने वाले राक्षसों का विनाश कर सकती है। माओवादी राक्षस हैं।
मुख्यमंत्री को भेजा बायोडाटा
तंत्र-विद्या में पीएचडी और गोल्ड मैडेलिस्ट बताने वाले तांत्रिक ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को बायोडाटा भेजा है। उनका दावा है कि छत्तीसगढ़ में उनके 45 हजार शिष्य हैं, जिन्होंने बाकायदा दीक्षा ली है। इन शिष्यों में व्यापारी, कर्मचारी नेता और किसानों के अलावा अन्य लोग भी शामिल हैं। उनका कहना है कि वह छत्तीसगढ़ में कई सालों से यज्ञ, हवन, पूजन के अलावा धर्मार्थ काम कर रहे हैं। लोग धर्मगुरु मानते हैं, सो उन्हें हर हाल में राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाना चाहिए।
भविष्यवाणी का सच!
तांत्रिक दुबे ने दावा कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री और अजीत जोगी, रमन सिंह व उमा भारती के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई। इसके अलावा अजीत जोगी से कहा था कि वे दूसरी बार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और उन्हें शारीरिक और पारिवारिक कष्ट होगा। दुबे के मुताबिक जब फिल्मी दुनिया में इस बात को लेकर उहापोह चल रही थी कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी होगी या नहीं, तब उन्होंने कहा था कि दोनों का विवाह होकर रहेगा।
भ्रष्ट अफसर और मंत्री
तांत्रिक दुबे ने कहा कि डॉ. रमन सिंह धर्म-कर्म पर आस्था रखने वाले नेकदिल मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनकी सरकार के अफसर और मंत्री बेलगाम होने के साथ पतित चुके हैं। मुख्यमंत्री को इस बार भ्रष्ट अफसरों और मंत्रियों से दिक्कत पैदा होगी। अगर चुनाव से पहले मुख्यमंत्री सभी भ्रष्ट अफसरों और मंत्रियों से किनारा कर लेते हैं, तो ही उनकी नैया पार लग पाएगी। दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार फर्जी बाबाओं को पैसे दे-देकर न्योता देती है। सरकार को फर्जी बाबाओं की सेवा-चाकरी करने से बचना चाहिए।
Published on:
28 Apr 2018 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
