24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी कर्मचारियों के अनिवार्य सेवानिवृत्ति मामलों को लेकर रमन कैबिनेट ने लिया ये बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

2 min read
Google source verification
raman singh

अनिवार्य सेवानिवृति के मामलों में रमन कैबिनेट ने लिया ये बड़ा फैसला

रायपुर . मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में अनिवार्य सेवानिवृत्ति के मामलों में शासकीय सेवकों के अभ्यावेदनों पर विचार करने के लिए समितियों के गठन का निर्णय लिया गया।

Read More : सरकार का अजीबोगरीब फरमान, यहां भड़कीले कपड़े पहनकर आए तो होगी सख्त कार्रवाई

शासकीय सेवकों के लिए 50 वर्ष की आयु अथवा 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद अनिवार्य सेवा निवृति के आदेश के विरूद्ध अभ्यावेदन का अवसर देने के लिए परिपत्र जारी किया जाएगा, जिसमें विभागाध्यक्षों, राजपत्रित अधिकारियों और अराजपत्रित कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत अभ्यवेदनों पर विचार करने के लिए अभ्यावेदन समिति का गठन किया जाएगा।समितियां इस प्रकार रहेंगी -

Read More : छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों में करोड़ों के खर्चे का हिसाब नहीं, ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया सच

- विभागाध्यक्षों से प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी। इसमें वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव तथा विधि विभाग के प्रमुख सचिव सदस्य होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव इस समिति के सदस्य सह संयोजक होंगे।

Read More : प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना के तहत, आज रायपुर में होगा 40 वेलनेस सेंटर का शुभारंभ

- प्रथम और द्वितीय श्रेणी सेवा के अधिकारियों के अभ्यावेदनों पर विचार करने के लिए गठित समिति में मुख्य सचिव द्वारा नामांकित अपर मुख्य सचिव अध्यक्ष होंगे। समिति में संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव/सचिव सदस्य- सह-संयोजक होंगे और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव/सचिव सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।

Read More : छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 5 महिला समेत 7 नक्सली ढेर

- तृतीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा के कर्मचारियों के अभ्यावेदनों पर विचार करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति में प्रशासकीय विभाग के सचिव सदस्य होंगे और संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष सदस्य-सह-संयोजक होंगे।