
महंगी हुई शराब
रायपुर. रेलवे की तत्काल टिकट सेवा की तरह ही प्रदेश में शराब का ऑनलाइन आर्डर (Online Order of Liquor) सिस्टम काम कर हा है। रविवार को सिर्फ एक घंटे के लिए ऐप से आर्डर लिया गया। यह सिस्टम सुबह 9 बजे से 10 बजे तक ही चला। इसके बाद से आर्डर लेना बंद कर दिया गया। इस एक घंटे में महज 5 हजार आर्डर ही रायपुर में हो पाए।
बता दें कि बीते तीन से चार दिन के भी आर्डर पेंडिंग है। लोगों के पैसे कट गए हैं, लेकिन शराब की डिलीवरी अब तक नहीं मिली है। इसी वजह से शराब दुकानों के आस-पास भीड़ लग रही है। यही हालात रविवार को भी देखने को मिले। फाफाडीह और स्टेशन रोड शराब दुकान के सामने लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
कोचियों की बल्ले-बल्ले
अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए शासन ने शराब की होम डिलीवरी (Home Delivery of Liquor) की सुविधा शुरू की है, लेकिन पर्याप्त स्टॉक होने के बाद भी डिलीवरी नहीं हो पा रही है। प्लेसमेंट कंपनियों के कर्मचारियों ने खुद तीन से चार मोबाइल नंबर से आइडी बना रखी है। उन्हीं से आर्डर करके खुद डिलीवरी करवा रहे हैं। इसके बाद अवैध रूप से बाजार में दोगुने दाम में शराब बेची जा रही है।
बढ़े आर्डर, घटा समय
जब आनलाइन सुविधा शुरू हुई थी तब सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक आर्डर लिया जा रहा था। इसके बाद टाइमिंग 5 बजे शाम कर दी गई। फिर दोपहर दो बजे अब सुबह 9 से 10 बजे तक ही आर्डर लिया जा रहा है।
होम डिलीवरी के लिए बढ़ेगी शराब दुकानों की संख्या
शराब दुकानों में होम डिलीवरी की परेशानियों को देखते हुए अलग से 12 दुकानों से भी सुविधा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। सोमवार से कुल 34 शराब दुकानों से डिलीवरी सिस्टम शुरू किया जाएगा। यह सिस्टम सोमवार से शुरू हो जाएगा।
इसके लिए विभाग ने प्लेसमेंट कंपनी ए टू जेड को डिलीवरी ब्वाय बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। इससे पहले सिर्फ 22 शराब दुकानों से ही सुविधा संचालित हो रही थी। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है डिमांड बढ़ती देख यह निर्णय लिया गया है।
आबकारी विभाग के उपायुक्त अरविंद पटले ने कहा, लोगों की समस्या को देखते हुए अब 12 दुकानों से होम डिलीवरी की सुविधा शुरू करवाई जाएगी। जिससे लोगों को समय पर डिलीवरी मिलेगी।
Updated on:
17 May 2021 04:53 pm
Published on:
17 May 2021 04:31 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
