13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बोले- BJP की सरकार बनने के बाद पीएससी घोटाले की होगी सीबीआई जांच

CG Politics : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार को एक दिन प्रवास पर रायपुर पहुंचे।

2 min read
Google source verification
भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बोले- BJP की सरकार बनने के बाद पीएससी घोटाले की होगी सीबीआई जांच

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बोले- BJP की सरकार बनने के बाद पीएससी घोटाले की होगी सीबीआई जांच

रायपुर।CG Politics : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार को एक दिन प्रवास पर रायपुर पहुंचे। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजयुमो परिवर्तन उदघोष कार्यक्रम में उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार के पीएससी घोटाले के आंदोलन के दौरान सीएम हाउस घेराव के दौरान हम सीएम हाउस के बाहर खड़े थे। विधानसभा चुनाव के बाद हम सीएम हाउस के अंदर जाएंगे। जब हम सरकार में आएंगे पीएससी में ट्रांसपेरेंसी लेकर आएंगे। जो भी घोटाले में शामिल हैं सीबीआई से उनकी जांच करवाएंगे। जो भी दोषी होंगे, सभी जेल जाएंगे। फिर वे जेल में फ्री होकर बैठकर कैंडी क्रश खेलेंगे।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के 30 नेताओं को केंद्र ने दी विशेष सुरक्षा

कार्यक्रम में उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए युवाओं को मंत्र दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया में एक्टिव होने, युवाओं से जुड़े मुद्दे पर सरकार को घेरने, सरकार का विरोध करने जैसे कई गुरुमंत्र दिए।

यह भी पढ़ें : यात्रियों के लिए अच्छी खबर.. नवरात्रि पर 10 रद्द ट्रेनें चलाएगा रेलवे

तेजस्वी सूर्या ने कहा, बेरोजगारी भत्ता को लेकर यहां का आंदोलन ऐसा था, जो मैंने 10 साल में नहीं देखा। पीएससी मामले में हाइकोर्ट में स्टे आया है, उसका श्रेय युवा मोर्चा को जाता है। जो काम युवा कार्यकर्ता करते हैं, दरअसल उसका सही आंकलन पार्टी में नहीं होता है। भाजपा कार्यालय में परिवर्तन उद्घोष कार्यक्रम के तहत युवाओं को गुरुमंत्र के साथ सम्मान भी दिया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मौजूद सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : नाबालिगों की स्टंटबाजी बाइक मालिक को पड़ी भारी, मजदूरी करने वाले को देना पड़ेगा 25 हजार जुर्माना

एक-एक मिनट छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में लगाएं : साव

कार्यक्रम में भाजयुमो के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, युवाओं को 1 -1 मिनट छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में देना है। भाजपा को जिताने के लिए देना है। अपनी जवानी का बहुत बड़ा समय भाजपा को देना है। चैन से नहीं बैठना है। अटल जी के सपनों के छत्तीसगढ़ को बर्बाद होने नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें : आचार संहिता : दो दिन में 1.47 लाख से अधिक बैनर-पोस्टर और वॉल राइटिंग हटाए

सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें : बृजमोहन

कार्यक्रम में बृजमोहन अग्रवाल ने युवाओं को सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने की बात कही। उन्होंने कहा, अब सोशल मीडिया में प्रेम कहानी लिखना बंद करो, सरकार के खिलाफ आग उगलना शुरू करो। सरकार आएगी. लालच देगी, लेकिन इसमें नहीं आना है। युवा देश की ताकत हैं। राष्ट्र भक्त हैं, सरकार को उखाड़ना फेंकने का संकल्प लेना है।