12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेरर फंडिंग का बड़ा खुलासा: मुजाहीद्दीन से मिले लेन-देन के सुराग, सालों से थी ED की नजर

रायपुर पुलिस ने टेरर फंडिंग के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के अन्य साथ पहले ही गिरफ्त में हैं।

2 min read
Google source verification
photo_6246799193960198525_y.jpg

रायपुर। राजधानी पुलिस को टेरर फंडिंग के आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। एजेंसियों को आरोपी की तलाश पिछले नौ साल से थी। जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में थाना खमतराई में 8 आरोपियों पर टेरर फण्डिंग में दर्ज किया गया था। प्रकरण में पूर्व में 05 आरोपी धीरज साव, जुबैर हुसैन, आयशा बानो, पप्पू मण्डल एवं राजू खान को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। जिसके बाद पुलिस ने छह माह पहले ही एक और आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। लेकिन आरोपी श्रवण कुमार मण्डल वर्ष 2013 से फरार चल रहा था। जिसे पकड़ने में राजधानी पुलिस अब कामियाब हुई है।

पुलिस ने बताया की आरोपी श्रवण के बैंक खाते में लाखों रूपये के लेन-देन का विवरण है। उसने आतंकवादी संगठन सिमी इंडियन मुजाहीद्दीन से जुड़े अन्य लोगों के बैंक खातों में लाखों रूपये पूर्व में भेजे थे। रायपुर पुलिस ने आरोपी श्रवण को देवघर झारखण्ड से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड में ले लिया है। पुलिस आरोपी से आतंकवादी संगठन से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। ई.डी. ने भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें आरोपी ने उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया।

गिरफ्तारी में पुलिस को आरोपी के पास से 01 नग मोबाईल फोन, आधार कार्ड और ड्रायविंग लायसेंस बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 567/2013 धारा 17, 40 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1967 एवं धारा 419 भादवि., 66 ग आई टी एक्ट का अपराध दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि आतंकी नेटवर्क तक पहुंचा जा सके।