28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में बढ़ रहा कुत्तों का आतंक! अब आवारा श्वानों को कंट्रोल करने चलेगा अभियान..

CG Dog Attack: रायपुर शहर के दलदल सिवनी क्षेत्र में 6 वर्षीय बालक वासु पर आवारा श्वानों के हमले की खबरें प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया।

2 min read
Google source verification
शहर में बढ़ रहा कुत्तों का आतंक! अब आवारा श्वानों को कंट्रोल करने चलेगा अभियान..

CG Dog Attack: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के दलदल सिवनी क्षेत्र में 6 वर्षीय बालक वासु पर आवारा श्वानों के हमले की खबरें प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए न केवल बालक के इलाज पर ध्यान दिया, बल्कि आक्रामक श्वानों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान भी शुरू कर करने का दावा किया है।

गुरुवार को निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने वासु के हालचाल लिए और उसके उपचार में जुटे चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि बालक के इलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी। उसकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें: CG Dog Attack: कुत्तों का आतंक! गांव के 8 लोगों को काटा, इस हाल में पहुंचे अस्पताल…खलबली

CG Dog Attack: तेज हुई कार्रवाई

बच्चों पर लगातार हो रहे श्वान हमलों के बाद बाद मासूम वासु की पीड़ा को पत्रिका ने प्रमुखता से खबरों व टिप्पणी के रूप में प्रकाशित किया। इससे नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे। मीडिया में भी खबरें आने के बाद निगम प्रशासन ने कार्रवाई में तेजी दिखाई। निगम ने दलदल सिवनी और आर्मी चौक क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया, जिसमें लगभग 15 आक्रामक श्वानों को पकड़ा गया है।

पकड़े गए सभी श्वानों का टीकाकरण किया गया है और निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान केवल एक बार की कार्रवाई नहीं रहेगी, बल्कि इसे शहरभर में निरंतर चलाया जाएगा, ताकि घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

विशेष टीमों का गठन

नगर निगम ने शहरभर में आक्रामक आवारा श्वानों की पहचान के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। इन टीमों को निर्देश दिया गया है कि वे श्वानों की गतिविधियों पर नजर रखें और आक्रामक व्यवहार दिखाने वाले श्वानों को तुरंत पकड़ें। पकड़े गए श्वानों को पालतू से अलग रखकर उनका नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि शहरवासियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह अभियान नियमित जारी रहेगा।

आयुक्त के निर्देश पर विशेष ध्यान

नगर निगम आयुक्त अभिनाश मिश्रा के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने वासु के परिजनों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। निगम की इस कार्रवाई से न केवल पीड़ित परिवार को राहत मिली होगी, बल्कि शहरवासियों का भी प्रशासन पर थोड़ा भरोसा बढ़ेगा।