19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

कांग्रेसियों ने तालाब में उतरकर जल सत्याग्रह किया।

कांग्रेसियों ने तालाब में उतरकर जल सत्याग्रह किया।

Google source verification

कांग्रेसियों ने तालाब में उतरकर जल सत्याग्रह किया। इस दौरान कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने बताया कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों न कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कर रहे हैं। ये संविधान और संसद का अपमान है। इसके विरोध में हमने ये विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लेकर तालाब में खड़े होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सिर्फ चुनाव जीतने ओर वोट लेने के लिए राष्ट्रपति पद के लिए आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू का चयन किया था। इतना ही नहीं नए संसद भवन के शिलान्यास के समय भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया था। ये देश और संसद का अपमान है। संसद देश का सर्वोच्च सदन है। राष्ट्रपति का पद संवैधानिक होता है, इसलिए नवनिर्मित संसद भवन का उद्धघाटन
राष्ट्रपति से कराना चाहिए था पर ऐसा न कर बीजेपी ने एसटी, एससी और ओबीसी विरोधी चेहरा उजाकर किया है।