1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एम्स के मेडिकल काउंटर से कोई खाली हाथ न जाए, प्रभारी डायरेक्टर ने ली पहली बैठक

Raipur News: डॉ. अजय सिंह हाल ही में रायपुर एम्स के प्रभारी डायरेक्टर बनाए गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने पहली बार अफसरों की बैठक ली।

less than 1 minute read
Google source verification
The director in charge of AIIMS took the first meeting

प्रभारी डायरेक्टर ने ली पहली बैठक

Chhattisgarh News: रायपुर। डॉ. अजय सिंह हाल ही में रायपुर एम्स के प्रभारी डायरेक्टर बनाए गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने पहली बार अफसरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अमृत फार्मेसी में हर तरह की मेडिसिन होने की बात कही। उन्होंने कहा, दवाई लेने आए किसी भी मरीज को काउंटर से खाली हाथ न लौटना पड़े, इस पर ध्यान दें।

यह भी पढ़े: फार्म हाउस में खाना छोड़ने गई बेटी ने इस हाल में देखी पिता की लाश, उड़ गए होश....इलाके में मचा हड़कंप

बता दें कि अमृत फार्मेसी सेंट्रल गवर्नमेंट की एक योजना है। यहां कम कीमत पर दवाएं मिलती हैं। एम्स में अमृत फार्मेसी के 2 काउंटर हैं। कई दवाइयां ऐसी हैं जो यहां नहीं मिलतीं। ऐसे में डॉ. सिंह ने पूरा जोर व्यवस्था दुरूस्त करने पर दिया है। उन्होंने रीएजेंट्स समेत दूसरे जरूरी उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था की बात भी कही है, ताकि रिसर्च बेहतर हो।

इसके अलावा आयुष्मान भारत के मरीजों का तत्काल इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। भोपाल जाने से पहले उन्होंने विभिन्न प्रोजेक्ट्स के साथ दीक्षांत समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। प्रोफेसर्स और स्टूडेंट्स से चर्चा की। इस दौरान अंशुमान गुप्ता, प्रो. आलोकचंद्र अग्रवाल, प्रो. सरिता अग्रवाल, बीके अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: चरित्र शंका में पति ने पत्नी पर 'लोटा' से किया ताबड़तोड़ वार, बेटी ने आंखों देखी बताई बातें.....थाने आकर आरोपी ने कबूला सच