Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: ड्राइवर को पीटा फिर थूककर चटाया… बदले में ठेकेदार, मैनेजर की ठुकाई

CG Crime News: इसमें भारत माला प्रोजेक्ट का ठेकेदार एक ड्राइवर को डीजल चोरी की बात कहते हुए बेल्ट से बेदम पीटते दिख रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Crime News: ड्राइवर को पीटा फिर थूककर चटाया... बदले में ठेकेदार, मैनेजर की ठुकाई

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांकेर जिले के दुधावा से 3 दिन पहले गुंडई का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें भारत माला प्रोजेक्ट का ठेकेदार एक ड्राइवर को डीजल चोरी की बात कहते हुए बेल्ट से बेदम पीटते दिख रहा था। थूंककर वापस चाटने को मजबूर किया। इसके अगले ही दिन प्रोजेक्ट में लगे सभी ड्राइवरों ने ठेकेदार को घेरकर खूब पीटा। बीच-बचाव में आए कंपनी मैनेजर की भी धुनाई हो गई।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG Crime News: पहले पगार रोका, फिर डीजल चोरी के आरोप में पीटा

कॉन्ग्रेस ने पूरे मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर सरकार पर निशाना साधा है। बताते हैं कि कोंडागांव के बासनवाही में ठेकेदार ने पहले वाहन चालक से मारपीट की थी। काफी मान-मनौव्वल के बाद भी ठेकेदार नहीं रूका। उसी ने मारपीट का वीडियो भी वायरल किया। 29 अप्रैल को ड्राइवरों ने एकजुट होकर ठेकेदार से बदला लिया। सड़क पर उसकी बेदम पिटाई की। इस दौरान बीच-बचाव करने आए कंपनी के मैनेजर को भी पीटा।

बताते हैं कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत वे छत्तीसगढ़ में कांकेर-कोंडागांव के बीच बन रहे सबसे बड़े टनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं। कंपनी ने उनकी पगार रोक रखी है। ऐसे परेशानियों के बीच कुछ ड्राइवरों द्वारा घर चलाने के लिए डीजल-पेट्रोल चुराने की बात कही जा रही है। इस बीच प्रोजेक्ट में अब तक ड्राइवर-हैल्पर समेत 4 लोगों की मौत का मुद्दा भी गरमा रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ मौतें संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हैं।