रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने कार्यालय में लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 1 नवम्बर से शुरू हुई धान खरीदी का निरंतर जारी है। राज्य के 22.32 लाख किसानों ने धान विक्रय किया है। धान के एवज में इन किसानों को लगभग 20,500 करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। मंगलवार कुल धान खरीदी 100 लाख मीट्रिक टन धान के आंकड़े को प्राप्त करने की बात कही, इसमें से 85 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया जा चुका है। खाद्य मंत्री सहित विभाग के समस्त आला अफसर भी इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।