
क्राइम (फोटो सोर्स- पत्रिका)
Crime News: सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बनने वालों पर भरोसा करना महंगा पड़ सकता है। एक युवक को इंस्टाग्राम के जरिए दोस्त बनीं युवती ने गार्डन में मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद उसे दो अन्य युवकों से जमकर पिटाई करवा दी। इसके बाद तीनों मौके से भाग निकले। घायल युवक ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस के मुताबिक, भनपुरी निवासी मयंक मानिकपुरी की इंस्टाग्राम के जरिए गुढिय़ारी चूनाभट्टी की सरिता से दोस्ती हुई। करीब चार साल से दोनों के बीच इंस्टाग्राम के जरिए चैटिंग चली। शुक्रवार को सरिता ने फोन करके उसे मोतीबाग गार्डन में मिलने के लिए बुलाया। शाम करीब 6.30 बजे वह गार्डन में मिलने गया।
गार्डन पहुंचने के बाद उसने सरिता से बातचीत की। उसी दौरान उसके परिचित के दो युवक पहुंच गए। एक युवक ने मयंक को पकड़ लिया और दूसरे ने उससे मारपीट शुरू कर दी। सिर में चाकू से हमला किया। इससे उसके सिर से खून निकलने लगा। इसके बाद युवती और आरोपी युवक वहां से भाग निकले। दूसरी ओर घायल युवक कोतवाली थाने पहुंचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Updated on:
09 Jun 2025 10:51 am
Published on:
09 Jun 2025 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
