25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार की पहल से मास्क की दिक्कत हुई दूर

यहां से खरीद सकते हैं अच्छे और सस्ते मास्क

2 min read
Google source verification
सरकार की पहल से मास्क की दिक्कत हुई दूर

सरकार की पहल से मास्क की दिक्कत हुई दूर

रायपुर. कोरोना वायरस के प्रभाव के मद्देनजऱ छत्तीसगढ़ में भी मास्क की किल्लत हो गई थी। लोग महंगे दाम में मास्क खरीदने पर मजबूर हो रहे थे। लेकिन अब सरकार ने इस दिशा ने शानदार पहल की है। संक्रामक रोगों से बचाव एवं स्वच्छता के मद्देनजऱ सूती कपड़े से मास्क खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर तैयार किया गया है।

बड़ी खबर : कोरोना वायरस को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में भ्रामक जानकारी शेयर करना सीईओ को पड़ा भारी
ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर विभाग द्वारा उच्च गुणवत्ता और अल्प मूल्य का मास्क निर्मित किया गया है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने मास्क का अवलोकन किया तथा स्वयं प्रयोग करके भी देखा। उन्होंने कहा कि यह मास्क प्योर कॉटन ‘दो सूती कपड़े’ से बना है और रियायती दर पर उपलब्ध है। इस मास्क की विशेषता यह है कि इसे धोकर अनेक बार उपयोग किया जा सकता है। चिकित्सकों द्वारा धूल, प्रदूषण और संक्रामक रोग की रोकथाम हेतु इस मास्क को उपयुक्त बताया गया है।

मास्क अनेक बार पुन: उपयोग में लाया जा सकता है
मास्क को डेटॉल या किसी भी एण्टीसेप्टिक द्वारा धोकर अनेक बार पुन: उपयोग में लाया जा सकता है। उल्लेेखनीय है कि वर्तमान में बाजार में विक्रय हेतु उपलब्ध तथा उपयोग में लाए जा रहे डिस्पोजेबल मास्क में कोई न कोई प्लास्टिक अथवा सिंथेटिक तत्व विद्यमान होता है। सिंथेटिक पदार्थ विघटित नहीं होने के कारण वातावरण में प्रदूषणकारी तत्व के रूप में सदैव बने रहता है। उल्लेखनीय है कि ‘दो सूती कपड़ा‘ उत्तम कोटि का डिकम्पोजेबल कपड़ा है। उपयोग नहीं होने पर आसानी से इसको डिस्पोज किया जा सकता है।

मास्क रायपुर के बिलासा एम्पोरियम में विक्रय हेतु उपलब्ध
यह मास्क रायपुर के बिलासा एम्पोरियम में विक्रय हेतु उपलब्ध है यह मास्क पर्यावरण व स्वच्छता की दृष्टि से पूर्णत: अनुकूल है। साथ ही यह मास्क ऐसे कार्यस्थलों पर जहां धूल एवं प्रदूषणकारी तत्वों के कण अधिक मात्रा में विद्यमान होते हैं जैसे झाड़ू निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, फर्शी पत्थर का काम, विभिन्न लघु और कुटीर उद्योग आदि में नियोजित श्रमिकों के सांस में प्रदूषित कणों को जाने से रोकने में भी बेहद प्रभावी है।

आयकर विभाग ने खेत किया कुर्क, पेड़ पर चिपकाया नोटिस