7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति बना हत्यारा… पत्नी की बेरहमी से कर दी हत्या, पहले पिलाया शराब फिर… PM रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Murder Case: रायपुर जिले से एक हैरान कर देने वला सामने आया है। दरअसल, पुरानीबस्ती इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पहले शराब और फिर फिनाइल पिलाकर हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
पति बना हत्यारा (प्रतीकात्मक फोटो)

पति बना हत्यारा (प्रतीकात्मक फोटो)

Murder Case: रायपुर जिले से एक हैरान कर देने वला सामने आया है। दरअसल, पुरानीबस्ती इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पहले शराब और फिर फिनाइल पिलाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गया। महिला की हत्या का खुलासा पीएम रिपोर्ट से हुआ। इसके बाद पुरानीबस्ती पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस के मुताबिक, भाठागांव निवासी डोमनलाल साहू के मकान में रमेश गुप्ता और गीता यादव रहते थे। रमेश ड्राइवरी करता था। उसने गीता को पत्नी बनाकर रखा। गीता के पहले पति की मौत हो चुकी थी। 13 फरवरी को गीता अपने कमरे में मृत मिली। उसके मुंह से झाग निकला हुआ था। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। रमेश फरार था।

पुरानीबस्ती पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पीएम रिपोर्ट अब मिली है। इसमें महिला की मौत की वजह शराब और फिनाइल बताया गया था। इसके बाद पुलिस ने रमेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार है।

यह भी पढ़े: मुझे मरना है… कहकर युवक ने पुलिस के सामने ही काट लिया खुद का गला, इस हाल में पहुंचा अस्पताल, Video में देखें खौफनाक मंजर

इधर युवक ने खुद का गला काटा

मुझे मरना है… कहते हुए थाने में एक युवक ने सिपाही के सामने खुद का गला काट लिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। अप्रत्याशित घटना से सिपाहियों में हड़कंप मच गया। तत्काल उन्होंने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। उसका इलाज चल रहा है। युवक ने ऐसा क्यों किया? अब तक स्यष्ट नहीं हो पाया है। मौदहापारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।