
शराब तस्करी करते हिस्टीशीटर और उसके साथी पकडे गए
रायपुर. कोतवाली इलाके में एक बड़े नेता का करीबी हिस्ट्रीशीटर शराब तस्करी के साथ ही खुलेआम सट्टा चला रहा था। गांजा तस्करी से भी उसका संबंध रहा है। आधी रात को पुलिस ने उसके ठिकानों पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में शराब के साथ ही सट्टा-पट्टी बरामद हुआ। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। करीब माह भर पहले नेता करीबी माने जाने वाले हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि कालीबाड़ी के गांधी नगर में हिस्ट्रीशीटर रवि साहू और उसके साथियों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने और सट्टा चलाने की सूचना मिलने पर छापा मारा गया। मौके से रवि के अलावा वीरु निर्मलकर, नरेश तांडी और शत्रुघन सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास एक पिस्टल और एयरगन बरामद हुआ। साथ ही 42 पेटी अग्रेजी शराब बरामद हुआ है। इसके अलावा बड़ी संख्या में करोड़ों रुपए की सट्टा-पट्टी भी जब्त हुआ है। पुलिस ने चारों को आबकारी एक्ट, जुआ और आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस कर रही थी तलाश
कोतवाली सीएसपी डीसी पटेल ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर रवि के खिलाफ कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगी थी। वह पुलिस से लगातार बच रहा था। मुखबिर के जरिए पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा और आरोपियों को पकड़ लिया। जुआ-सट्टा और मादक पदार्थों की अवैध की बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी।
नगर निगम चुनाव में किया था सहयोग
हिस्ट्रीशीटर रवि कोतवाली इलाके के एक नेता का करीबी माना जाता है। नगर निगम चुनाव में रवि ने उस नेता के प्रचार-प्रसार में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी थी। चर्चा तो यह भी है कि बांटने और पिलाने का पूरा जिम्मा रवि का ही था। चुनाव में इसका परिणाम भी अच्छा आया था। चुनाव के बाद भी रवि कुछ दिन तक नेता के साथ नजर आया। इसके बाद नेता को एक बड़ी जिम्मेदारी मिल गई। इसके बाद अचानक रवि के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दी। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा है।
Published on:
31 Jan 2020 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
