8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मंत्री के आदेश के बाद भी शुरू नहीं हुई प्रमोशन प्रक्रिया, सरकार ने अफसरों को चेताया

Chhattisgarh news: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सभी निगम कमिश्नर और सीएमओ को प्रमोशन के लिए निर्देश जारी किया है। साथ ही दो टूक गया है कि अगर पदोन्नति की कार्रवाई नहीं की जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
file photo

मंत्री के आदेश के बाद भी शुरू नहीं हुई प्रमोशन प्रक्रिया, सरकार ने अफसरों को चेताया

Raipur news छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में प्रमोशन की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है। नगरीय निकायों में भी पदोन्नति के रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सभी निगम कमिश्नर और सीएमओ को प्रमोशन के लिए निर्देश जारी किया है। साथ ही दो टूक गया है कि अगर पदोन्नति की कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संबंधित कार्यालय प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में पदोन्नति के संबंध में भी समीक्षा की जाएगी।

जारी आदेश में कहा

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक 20 और 21 अप्रैल को मंत्री ने निर्देश दिए थे कि स्थानीय नगरीय निकाय में पदोन्नति के काफी पद रिक्त है। जिन पर निकायों द्वारा पदोन्नति की कार्रवाई नहीं की गई है, जो(raipur news) प्रशासनिक दृष्टि से उचित नहीं है। जिन प्रकरणों पर शासन की पुष्टि आवश्यक है उनके पूर्ण प्रस्ताव तैयार कर विभाग के माध्यम से शासन को भिजवाना है।

इन निर्देशों के बावजूद यदि पदोन्नति की(raipur news) कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संबंधित कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नगरीय निकायों की आगामी समीक्षा बैठक में पदोन्नति के संबंध में समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़े: बड़ा फैसला: विवाद के बाद CGPSC अब दिखाएगा ओएमआर शीट, नहीं देना होगा कोई शुल्क