रायपुर। जाने-माने सिंगर कुमार ने रायपुरवासियों को मनोरंजन के साथ-साथ एक बड़ी सीख दे दी। बोले- मैं शराब नहीं पीता। आप लोग भी छोड़ दीजिए। दरअसल, मामला कुछ ऐसा था कि वे राजधानी के इंडोर स्टेडियम में लाइव कॉन्सर्ट पेश कर रहे थे। इस दौरान वे बार-बार पानी पी रहे थे। उन्होंने मजाकिए लहजे में कहा कि मैं पी रहा हूं लेकिन वो नहीं। मैं शराब नहीं पीता। आप लोग भी छोड़ दीजिए। कुमार ने 90 के दशक के गाने सुनाकर लोगों को गुजरे दौर में ले गए। हर कोई उनकी गायकी में डूब सा गया था। जब कोई बात बिगड़ जाए को उन्होंने अपना मनपसंद गाना बताया। बोले कि आप लोग भी मेरे साथ गाइए। सभी गाने लगे। माहौल देखने लायक हो गया।
जब बजवाई सीटी
कुछ गाने के बाद कुमार बोले- देखो भाई… मैं फस्र्ट टाइम यहां आया हूं शो करने के लिए। कितने लोग सीटी बजा सकते हैं? इसके बाद लगातार सीटियां बजती रहीं और इंडोर स्टेडियम गूंजता रहा। दर्शकों से कहा कि हम कलाकारों को सीटियां, चिकन चिल्ली और साउथ डिश बहुत पसंद होती है। रायपुर के लोग बहुत प्यारे हैं। मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि यहां इतना प्यार मिलेगा।
इन गीतों की पेशकश
कुमार ने गायकी की शुरुआत परदेस फिल्म के गीत दो दिल मिल रहे हैं… से की। उन्होंने तुम दिल की धडक़न हो, इस तरह आशिकी का असर छोड़ जाऊंगा, दिल का आलम, आंख मारे लडक़ी आंख मारे।
जनता ही मेरा अवॉर्ड
कुमार से पूछा गया कि आपने अवॉर्ड के लिए मना क्यों किया था। क्यों कहा था कि किसी नए को मिलना चाहिए। अवॉर्ड आ रहा था तो आने देते। इस पर कुमार ने कहा- मैं जब आपके सामने खड़ा होता हूं तो लगता है सारे अवॉर्ड मिल गए मुझे किसी अवॉर्ड की जरूरत नहीं। मिले न मिले कोई फर्क नहीं पड़ता।