25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

वीडियो स्टोरीः नई सड़क की पुरानी कहानी, 50 मीटर के दायरे में तीन जगह खोद दी 15 दिन पहले बनी सड़क

रायपुर। सरकारी एजेंसियों में समन्वय का अभाव किस कदर है इस तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है। महज 15 दिन पहले डगनिया में डामरीकरण किया गया है और आज पाइप लाइन में लीकेज के नाम पर सड़क खोद दी गई।

Google source verification

रायपुर। सरकारी एजेंसियों में समन्वय का अभाव किस कदर है इस तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है। महज 15 दिन पहले डगनिया में डामरीकरण किया गया है और आज पाइप लाइन में लीकेज के नाम पर सड़क खोद दी गई। पानी टंकी के पास से मंदिर चौक तक 50 मीटर के दायरे में तीन जगह यह सड़क खोदी गई है। एक स्थान पर गड्ढा भर दिया गया और दो स्थानों पर गड्ढे यूं ही खुले पड़े हैं। यहां न कोई बैरिकेट्स लगाए गए न ही कोई संकेतक। बताते चलें कि डगनिया में मंदिर चौक पर सब्जी बाजार भरता है जिससे यहां आम दिनों में भयंकर जाम की स्थिति की रहती है। गड्ढे यूं ही खुला छोड़ देने के बाद यहां पर स्थिति विकराल हो जाएगी।