
Web Series ग्राम चिकित्सालय की शूटिंग छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीएम हाउस कार्यालय रायपुर में 27 अक्टूबर को वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय (Gram Chikitsalaya) का मुहूर्त शॉट का क्लैप दिया। प्रोडक्शन टीम ने बताया कि उनके पिछले प्रोजेक्ट वेबसीरीज पंचायत को बहुत सराहना मिली। सीएम साय ने उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पंचायत टीम को भायी छत्तीसगढ़ की लोकेशंस
वेब सीरीज की टीम ने बताया कि ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज उनके 'पंचायत' सहित अन्य प्रोजेक्ट्स की ज़्यादातर शूटिंग मध्यप्रदेश में हुई है। इस बार वेब सीरीज 'ग्राम-चिकित्सालय' की कहानी के लिए जैसी लोकेशंस ढूंढी जा रही थी, उसकी तलाश छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon) में जाकर खत्म हुई। पूरा छत्तीसगढ़ ही बहुत सुंदर है। यहां सिनेमेटिक ब्यूटी बिखरी हुई है। हमें उम्मीद है कि यहां फिल्माई जा रही यह वेब सीरीज भी 'पंचायत' (Panchayat) की ही तरह सफल रहेगी।
फ़िल्म निर्माण को सरकार दे रही है बढ़ावा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में फ़िल्म निर्माण को लगातार बढ़ावा दे रही है। हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ फ़िल्म शूटिंग के हब के रूप में उभरे। नई फिल्म नीति के तहत छत्तीसगढ़ में फ़िल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। राज्य में फ़िल्म सिटी (Film City) स्थापित करने की दिशा में भी हम बढ़ रहे हैं। फ़िल्म सिटी के माध्यम से न सिर्फ स्थानीय कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, बल्कि बड़ी संख्या में रोजगार का भी सृजन होगा।
वेब सीरीज में दिखेंगे स्थानीय कलाकार
WebSeries ग्राम चिकित्सालय की टीम ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लोकल टैलेंट को भी कास्ट किया जा रहा है। यहां बहुत प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिनका उपयोग हम कर रहे हैं। इसलिए थिएटर से जुड़े कलाकारों सहित स्थानीय लोगों को सलेक्ट किया गया है। लगभग एक महीने यहां शूट चलेगा। मुहूर्त शॉट के मौके पर संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य, द वायरल फीवर (TVF) के फाउंडर व ओनर अरुणाभ कुमार, डायरेक्टर दीपक मिश्रा, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर गणेश शेट्टी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Updated on:
28 Oct 2024 02:23 am
Published on:
28 Oct 2024 02:11 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
