17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2024: दीपावली को लेकर बाजार में दिखने लगी रौनक, खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़, देखें तस्वीरें

Diwali 2024: दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस 29 अक्टूबर से होगी। 30 को नरक चौदस और 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा (मुख्य दिवाली) का पर्व मनेगा।

3 min read
Google source verification
Diwali 2024

बच्चे अपने माता-पिता फटाके खरीदने पहुंचे। इस दौरान दुकान में काफी भीड़ देखने को मिली।

Diwali 2024

दिवाली पर चिकनी मंदिर और गोलबाजार में रंगोली की दुकानें भी सजकर तैयार है।

Diwali 2024

दिवाली की खरीददारी के लिए मालवीय रोड से सदर और गोलबाजार में दिनभर लोग के लिए पहुंचे।

Diwali 2024

कारोबारियों के अनुसार अब आने वाले पूरा हफ्ता बाजार में भीड़ रहेगी। क्योकि त्यौहार करीब आ चूका है।

Diwali 2024

दीपावली से पहले बाजार ग्राहकों से गुलजार हो गए हैं। बाजार में दुकानें रंग-बिरंगी लाइटों से सजी हुई हैं।

Diwali 2024

दीपावली के लिए मिटटी के दियो का बाजार भी सजकर तैयार है। मिट्टी के दीये की खूब डिमांड है। इससे वातावरण भी होता है शुद्ध

Diwali 2024

इस बार दिवाली पर घरों में जगमगाने के लिए नई वैरायटी के दीयों में सबसे ज्यादा डिमांड तुलसी ग्यारस की है।

Diwali 2024

इस बार दिवाली पूजा में जलने वाली अगरबत्ती मिट्टी के दीये में ही लगाएं। मार्केट में यह अगरबत्ती स्टैंड दो अलग-अलग वैरायटी में मिल रहा है।

Diwali 2024

दिवाली के पहले सजे बाजारों में चार बत्ती दीया भी खूब डिमांड में है. मिट्टी से बना यह दीया 10 रुपए प्रति नग में मिल रहा है।

Diwali 2024

मिट्टी से बने यह दीये आपको हर जगह आसानी से मिल जाएंगे। ज्यादातर इन्हीं दीयों की खरीदी होती है।

Diwali 2024

ग्वालिन में सात, नौ दीपों की दीपमाला बनी रहती थी। चूंकि उस समय लक्ष्मी पूजन दीपों से होती थी, उसे दीप लक्ष्मी के नाम से जाना जाता था।