18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली में रहेगा राजधानी पर बारिश का साया…

मौसम विभाग दे रहा चेतावनी, बंगाल की खाड़ी और आंध्र प्रदेश के पास बना हुआ दबाव का क्षेत्र

less than 1 minute read
Google source verification
दिवाली में रहेगा राजधानी पर बारिश का साया...

दिवाली में रहेगा राजधानी पर बारिश का साया...

रायपुर. राजधानी रायपुर से मानूसन को विदा हुए एक सप्ताह से अधिक हो गए, लेकिन लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक राजधानी पर बारिश साया मंडराता रहेगा। मौसम विभाग की माने तो पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और तटीय आंध्र प्रदेश के पास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके नार्थ, नार्थ-वेस्ट में आगे बढऩे की संभावना है। इससे प्रदेश में दो दिन तक कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा पूरे छत्तीसगढ़ में दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि गुरुवार को आकाश मेघमय रहने के साथ ही गरज-चमक के साथ वर्षा होने की अति संभावना है। शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 29 डिग्री और 21 के आसपास रहने की संभावना है।

अगले 24 घंटे में कई जिलों में भी होगी हल्की से मध्यम बारिश
आगामी 24 घंटे में बालोद, धमतरी, कोंडागांव, कांकेर, रायगढ़ और महासमुंद जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटों में कांकेर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडगांव, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बालोदा बाजार, जांजगीर, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश तथा एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

कहां कितनी बारिश हुई (मिमी में)
माना एयरपोर्ट- 22.8।

बिलासपुर- 5.7।
अंबिकापुर- 2.2 ।

- केशकाल- 20 मिमी
- पखांजूर में 10 मिमी