28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके घर में हैं ये सामान तो नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, अभी जानिएं

यदि आपके पास फ्रिज, एसी या कार है तो आपको सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

2 min read
Google source verification

image

Lalit Singh

Aug 08, 2017

रायपुर. यदि आपके पास फ्रिज, एसी या कार है तो आपको सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं चार रूम का फ्लैट, दोपहिया वाहन भी हैं तो भी आपको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण लागू करने के लिए बनी बिबेक देबरॉय कमेटी ने केंद्र सरकार से यह सिफारिश की है। कमेटी के अनुसार सरकार शहरी क्षेत्रों में हर 10 में से छह परिवारों की आर्थिक स्थिति का आकलन करे, ताकि पता चले कि कोई परिवार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का हकदार है या नहीं? इसके लिए पात्र परिवारों का मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन 1 से 12 अंकों के एक इंडेक्स स्कोर पर किया जाएगा। ये पैमाने आवासीय, सामाजिक स्थिति और व्यावसायिक होंगे।

इससे पहले एस. आर. हाशिम कमेटी ने दिसंबर 2012 में शहरी गरीबी पर एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसे सरकार ने अस्वीकार कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक, हाशिम समिति की सिफारिश मान लेने पर लाभार्थियों की योग्यता की दृष्टि से शहरी क्षेत्र के 41 प्रतिशत परिवारों का आकलन करना पड़ता। जबकि देबरॉय समिति की सिफारिश के तहत 59 प्रतिशत परिवार आकलन के दायरे में आ जाएंगे।

ये डायरेक्ट जुड़ेंगे

- आवास के आधार पर : जो बेघर हैं या जो पॉलिथिन की छत के नीचे या फिर कच्चे मकान में रह रहे हैं
- व्यवसाय के आधार पर: जिनकी आमदनी का कोई स्थायी जरिया नहीं, जिसके सदस्य भीख मांगते हों, कूड़ा उठाते हों, घरेलू कार्य करने वाला या सफाईकर्मी
- सामाजिक अभाव: जिस परिवार में कमाने की उम्र के पुरुष सदस्य नहीं हैं या जिस परिवार का मुखिया कोई बच्चा है। कमाने वाला सदस्य बीमार या दिव्यांग।

इन्हें मिलेगा लाभ

वो लोग पात्र होंगे, जो बेघर हैं या जो पॉलिथिन के घेरे या पॉलिथिन की छत के नीचे जीवन गुजार रहे हैं। जिनकी आमदनी का कोई स्थाई जरिया नहीं है या जिस परिवार में कमाने की उम्र के पुरुष सदस्य नहीं हैं या जिस परिवार का मुखिया कोई बच्चा है। ऐसे लोग सरकार की बनाई कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सूची में स्वत: जुड़ जाएंगे।

ये होंगे बाहर
ऐसे परिवार जिनके पास रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और दुपहिया वाहन - तीनों हैं, तो ऐसे लोग कल्याणकारी योजनाओं की पात्रता सूची से बाहर हो जाएंगे।