
इन तीन ट्रेनों के परिचालन की तारीखें बढ़ी तीन महीने आगे, यशवंतपुर-कोरबा के समय में संशोधन
रायपुर. रेलवे एक बार फिर ट्रेनें सामान्य रूप से चलाने के बजाय जिन ट्रेनों के परिचालन की तारीखें पहले से तय थी, उसे आगे बढ़ा रहा है। जो आगामी आदेश तक स्पेशल के रूप में ही चलती रहेंगी। इस बार रेल यात्रियो की सुविधाओं का हवाला देते हुए ट्रेन नंबर 02812-02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन और ट्रेन नंबर 02817-02818 सांतरागाछी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन व 02594-02593 हावड़ा-सांईनगर शिर्डी-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है । अभी तक ये ट्रेनें इस महीने के आखिरी तक चलने वाली थी, जिसे दिसंबर व जनवरी तक किया गया है।
यशवंतपुर-कोरबा के टाइम में संशोधन
गाड़ी संख्या 02251-०2252 यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन का दक्षिण मध्य रेलवे के गुंटकल रेलवे मंडल के अंतर्गत धर्मवरम-काचीगुड़ा सेक्शन के बीच विद्युतीकरण किया गया है। इस वजह से इन स्टेशनों पर आने और रुकने के समय में थोड़ा संशोधन किया गया है। जबकि अन्य रेलवे स्टेशनों की समय सारणी यथावत रहेगी।
मडगांव-बिलासपुर स्पेशल 21 को एक फेरा
रेल यात्रियों से की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा मडगांव एवं बिलासपुर के मध्य 01599 मडगांव-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर को एक फेरे के लिए चलेगी। मडगांव स्टेशन से रात 8 बजे रवाना होकर कल्याण, ईगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, अकोला, नागपुर गोंदिया, दुर्ग, रायपुर एवं बिलासपुर को 22 सितंबर को 3.10 बजे पहुचेगी। 2 एसएलआर, 18 स्लीपर सहित कुल 20 कोच की गाड़ी है।
Published on:
14 Sept 2021 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
