26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर की इस एक्ट्रेस को तेलुगू फिल्म में मिला लीड रोल

अब तक तीन फिल्में कर चुकी जिसमें से दो रिलीज हुई

2 min read
Google source verification
रायपुर की इस एक्ट्रेस को तेलुगू फिल्म में मिला लीड रोल

रायपुर की स्पंदना पल्ली ने मॉडलिंग से किया था फिल्मोंं का रुख।

ताबीर हुसैन @ रायपुर. मॉडलिंग से फिल्मों की दुनिया में आई स्पंदना पल्ली साउथ में लगातार मौके मिल रहे हैंं। अब वे तेलुगू फिल्म लव एट 65 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। स्पंदना ने बताया कि यह फिल्म उन्हें एक ऑडिशन से मिली। इससे पहले वे साउथ की तीन फिल्में कर चुकी हैं जिसमें दो रिलीज हुई और एक पोस्ट प्रोडक्शन में हैं। लव एट 65 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसे भी पोस्ट प्रोडक्शन में भेजा जा चुका है।

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म

लव एट 65 एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें दो दिग्गज जयाप्रदा और राजेंद्र प्रसाद ने अभिनय किया है। वीएन आदित्य फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह यंग और ओल्ड एज कपल्स की कहानी है। स्पंदना ने बताया, राजेंद्र सर मेरे ग्रैंड फॉदर का रोल कर रहे हैं। इसकी शूटिंग आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में हुई है।

बच्चन बना सकते हैं रीमेक

स्पंदना की मानें तो डायरेक्टर वीएन आदित्य ने फिल्म महानायक अमिताभ बच्चन को दिखाई है। उन्हें यह फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसके हिंदी वर्जन के संकेत दिए हैं हालांकि यह अभी कन्फर्म नहीं हुआ है। मैं तो उम्मीद करती हूं कि बच्चन सर इसकी रीमेक जरूर करें।

फेमिना मिस इंडिया में मिला था मिस गेटअवे देवी का टाइटल

बताते चलें कि फेमिना मिस इंडिया 2018 में स्पंदना पल्ली ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था। वे फिनाले में टॉप फाइव में जगह बनाने में कामयाब रहीं थीं। उन्होंने प्रतियोगिता में बस्तर को प्रमोट किया था। उन्हें मिस गेटअवे देवी का टाइटल भी मिला था। स्पंदना बहुत चॉर्मिंग, मासूम और बिना एटिट्यूड वाली अभिनेत्री हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग 11 जून 2022 तमक 1 लाख पांच हजार रही। फैंस चाहते हैं कि वे साउथ के साथ ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करे। स्पंदना को भी उस मौके का इंतजार है।

कौन सी फिल्म कहां रिलीज हुई

मैड- ओटीटी
प्लेबैक- ओटीटी
कॉलिंग सहस्र - अपकमिंग