
इंडिगो एयरलाइंस की लखनऊ से रायपुर और भुवनेश्वर के बीच चलने वाले फ्लाइट 14 जून से फिर शुरू होगी।
Chhattisgarh News: रायपुर। इंडिगो एयरलाइंस की लखनऊ से रायपुर और भुवनेश्वर के बीच चलने वाले फ्लाइट 14 जून से फिर शुरू होगी। यह सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। इसके परिचालन के संबंध में बुधवार को टाइम टेबल के साथ ही ट्रैवल्स कंपनियों के लिए बुकिंग की साइट खोल दी गई है।
एयरलाइंस द्वारा सूचना जारी
छत्तीसगढ़ ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अजय ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी ने बताया कि एयरलाइंस द्वारा फ्लाइट शुरू करने की सूचना जारी की गई है। साथ ही टिकटों की बुकिंग करने कहा गया है। जारी टाइम टेबल के अनुसार फ्लाइट लखनऊ से सुबह 8.20 बजे उड़ान भरने के बाद 9.40 बजे रायपुर पहुंचेगी। यहां से 10.10 मिनट रवाना होने के बाद 11.15 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।
भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट
इसके बाद फ्लाइट भुवनेश्वर से 11.50 बजे उड़ान भरने के बाद 12.55 बजे रायपुर पहुंचेगी। वहीं रायपुर से 1.30 बजे रवाना होने के बाद दोपहर 3 बजे लखनऊ पहुंचेगी। बता दें कि यात्रियों की कमी का हवाला देते हुए लखनऊ से रायपुर और भुवनेश्वर के बीच चलने वाली एकमात्र फ्लाइट को अचानक ही 24 अप्रैल 2023 को बंद कर दिया गया था।
Raipur flight news today
Raipur flight news indigo
Raipur flight news spicejet
raipur flight crash
chhattisgarh news
rahul travels raipur
latest newsindia
Published on:
01 Jun 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
