रायपुर. विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत बुधवार को हुई। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषणा हुआ। प्रदेश के नव नियुक्ति राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन पहली बार विधानसभा पहुंचे थे। विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत तथा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद भी राज्यपाल बिना रूके अपना अभिभाषण पढ़ते रहे।